बहरोड नगर परिषद के वार्ड नंबर 5 स्थित जैतपुर मोहल्ले में नाले व नालियों की सफाई नही होने के कारण मुख्य सड़क पर जलभराव

बहरोड (मयंक जोशीला) नगर परिषद के वार्ड नंबर 5 स्थित जैतपुर मोहल्ले में नाले व नालियों की सफाई नही होने के कारण मुख्य सड़क पर जलभराव हो गया है। बारिश का पानी और घरों से निकलने वाला गंदा पानी सड़कों पर जमा हो गया है। जानकारी देते हुए देवेंद्र मावर ने बताया कि कई महीनों से नालों और नालियों की सफाई नहीं हुई है। नालियों में कचरा जमा होने से वे ओवरफ्लो हो गई हैं। घरों का पानी नालियों के बजाय सीधे सड़कों पर बह रहा है। जलभराव से मोहल्ले में मक्खियों व मच्छरों का प्रकोप बढ़ गया है जिसके चलते वार्ड में बीमारियों का खतरा बढ़ रहा है वही स्कूल जाने वाले बच्चों को परेशानी हो रही है। जो बुजुर्ग मोर्निंग व इवनिंग वाक करते है उनका भी घरो से निकलना मुश्किल हो गया है । गंदगी और बदबू से पूरा वातावरण प्रदूषित हो गया है। निवासियों ने कई बार नगर परिषद को इस समस्या से अवगत कराया है। लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है। स्थानीय लोगों ने नगर परिषद प्रशासन से नालों की तत्काल सफाई और जलभराव की समस्या के समाधान की मांग की है। इस दौरान देवेंद्र कुमार, उमेश, विशाल, घनश्याम सिंह, मखन लाल, शकुंतला देवी, विमला देवी, सुनीता देवी, पूजा, कान्ता सहित वार्डवासियों ने जल्द से जल्द समस्या के समाधान की बात कही






