अभिभाषक संघ महुवा द्वारा समस्याओं के निदान को लेकरउपखंड अधिकारी को सोपा ज्ञापन

महुवा (अवधेश अवस्थी) महुवा अभिभाषक संघ महवा पदाधिकारी व सदस्यों ने मुख्यमंत्री व राज्यपाल व जिला कलैक्टर दौसा के नाम उपखंड अधिकारी मनीषा रेशम को ज्ञापन सौंपकर सरकार से समस्याओं के समाधान की मांग की
अभिभाषक संघ महुवा के महासचिव भुवनेश त्रिवेदी एडवोकेट ने बताया कि उपखंड अधिकारी मनीष रेशम को वकीलों के साथ ज्ञापन सौंपकर मांग की महुवा न्यायालय परिसर मेंमहुवा अभिभाषक संघ व आम जनता को बैठनें के लिए पक्के चैम्बर बनवाएं जाएं वर्तमान मेंमहुवा के अधिवक्ताओं सहित आमजन इस बेहद गर्मी मेंपाटोले व टीन में बैठते हैं जिसके कारणगर्मी सर्दी वर्षा में वकीलों सहित आम जन को परेशानियों का सामना करते हुए सही प्रकार से काम नहीं कर पाते हैं वही न्यायालय परिसर मेंमहिला व पुरुषो के लिए सार्वजनिक शौचालय निर्माण करवाया जावें न्यायालय के गेट से कोर्ट तक सी सी सड़क बनाई जावें महुवा के काश्तकारों को सस्ता सुलभ शीघ्र न्याय मिले इसके लिए सहायक कलैक्टर कोर्ट खोला जावें चैक के मुकदमों की बढ़ती संख्या को देखते हुए महुवा में धारा 138 एन आई एक्ट का विशेष न्यायालय खोला जावें जिससे जनता को सस्ता सुलभ शीघ्र न्याय मिले क्यों कि देरी से मिला न्याय नहीं मिलने के समान है
इस अवसर पर अभिभाषक संघ महवा के सदस्य हरिशंकर , नरेंद्र तिवाड़ी, सुरेन्द्र शर्मा, परमेश शर्मा, विशाल जाटव, तारेश शर्मा, पीतम सैनी , महेंद्र शर्मा ,मेघराम मीना, नन्द राम महावर, राजेंद्र कुमार जाटव ,सत्य नारायण शर्मा ,अरुण शर्मा, जगदीश मीणा, सहित दर्जनों अधिवक्ता उपस्थित रहे व समस्याओं के समाधान की मांग की






