जिला स्तरीय जनसुनवाई में आमजन की परिवेदनाओं का हुआ त्वरित निस्तारण

भरतपुर (कौशलेन्द्र दत्तात्रेय), राज्य सरकार के निर्देशों के अनुपालना में अतिरिक्त जिला कलक्टर घनश्याम शर्मा की अध्यक्षता में गुरूवार को भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केन्द्र पर जिला स्तरीय जनसुनवाई आयोजित की गई। जनसुनवाई में आमजन की समस्याओं का मौके पर ही निस्तारण किया गया। जनसुनवाई के दौरान 30 से अधिक प्रकरणों पर सुनवाई करते हुए कई मामलों में मौके पर ही राहत प्रदान की गई। उन्होंने शेष प्रकरणों के त्वरित समाधान के लिए संबंधित विभागीय अधिकारियों को आवश्यक निर्देशित किया।
अतिरिक्त जिला कलक्टर ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि आमजन की समस्याओं का प्राथमिकता से समाधान करें और निस्तारण में किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरतें। उन्होंने जिला स्तरीय जनसुनवाई से पूर्व सभी विभागों को अपने-अपने विभागों से संबंधित सूचनाएं सुनिश्चित रूप से संकलित करने के निर्देश दिए।
अतिरिक्त जिला कलक्टर ने सीएमएचओ को कैंसर पीड़ित महिला को मुख्यमंत्री आयुष्मान योजना के तहत चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने एवं उच्चैन क्षेत्र की सिकरौंदा निवासी प्रसूता महिला को नियमानुसार आर्थिक सहायता प्रदान करने के निर्देश दिए। उपखण्ड अधिकारी नदबई को ग्राम डहरा में पोखर पर हो रहे अतिक्रमण को हटाने के निर्देश दिये। नगर निगम क्षेत्र के गोलपुरा एवं पुराने डाकखाने की सड़कों पर हो रहे अवैध अतिक्रमण को हटाने के निर्देश दिए गए। हलैना में जाटव बस्ती के रास्ते से मिट्टी हटाकर रास्ता खुलवाने के भी निर्देश जारी किए।
अतिरिक्त जिला कलक्टर ने सभी उपखंड अधिकारियों एवं तहसीलदारों को फसल खराबा और सिलिकोसिस के लंबित प्रकरणों का प्राथमिकता से निस्तारण करने के लिए निर्देशित किया। पीएचईडी के अधिकारियों को गर्मी के मौसम को देखते हुए निर्बाध पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए ताकि आमजन को पेयजल संबंधी किसी भी समस्या का सामना न करना पड़े। उन्होंने ग्राम पंचायत एवं उपखंड स्तरीय जनसुनवाई का व्यापक प्रचार-प्रसार करने पर जोर दिया ताकि कोई भी परिवादी वंचित न रहे। मुख्यमंत्री संपर्क पोर्टल पर लंबित प्रकरणों का समयबद्ध निस्तारण करने के भी निर्देश दिए गए।
जनसुनवाई के दौरान आमजन ने प्रधानमंत्री आवास योजना की राशि का भुगतान, पट्टा जारी करवाना, किसान सम्मान निधि की राशि का भुगतान, सीमा ज्ञान, गैर खातेदारी से खातेदारी के प्रकरण, राशि स्वीकृत करवाना, जल जीवन मिशन योजना में जल मित्र का चयन, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, नालियों की साफ-सफाई और खाद्य सुरक्षा योजना का लाभ दिलाने जैसी विभिन्न समस्याओं से अतिरिक्त जिला कलक्टर को अवगत कराया।
जनसुनवाई में सीईओ जिला परिषद मृदुल सिंह, आयुक्त बीडीए प्रतीक जुईकर, अतिरिक्त संभागीय आयुक्त कमल सिंह यादव, अतिरिक्त कलक्टर शहर राहुल सैनी, सहायक निदेशक लोकसेवाएं भारती भारद्वाज, उपखण्ड अधिकारी राजीव शर्मा सहित संबंधित विभागों के अधिकारी एवं बड़ी संख्या में परिवादी उपस्थित रहे।






