नापावाली में 108 कुंडी श्री राम महायज्ञ को लेकर रीगस में बांटे पीले चावल

उदयपुरवाटी (सुमेर सिंह राव ) नीमकाथाना के पास स्थित नापा वाली में पीला जोड़ा आश्रम में 12 जून से आयोजित होने वाले 108 कुंडीय श्रीराम महायज्ञ को लेकर जहां तैयारियां जोर-शोर से चल रही है वहीं बुधवार को रीगस में भेरुजी मोड श्री बालाजी सीड्स पर पीले चावल बांटकर लोगों को यज्ञ में आने के लिए निमंत्रण दिया गया l यज्ञ प्रेमी मदनलाल भावरिया के नेतृत्व में रिंग्स में भेरुजी मोड़ के पास पीले चावल वितरित किए गए l आपको बता दें कि नापा वाली में आयोजित होने वाले 108 कुंडीय श्री राम महायज्ञ को लेकर इन दोनों गांव-गांव व ढाणी ढाणी में पोस्टर का विमोचन किया जा रहा है साथ ही पीले चावल वितरित करके लोगों को निमंत्रण दिया जा रहा है l इस दौरान पूर्ण प्रकाश यादव, गिरधारी लाल सैनी,घनश्याम मील,नागरमल, रोशन यादव , महेंद्र तेतरवाल सहित कई लोग मौजूद रहे l






