रामबास में पानी की समस्या से परेशान महिलाओं का प्रदर्शन: 20 दिन से बंद सप्लाई, अधिकारी ने जवाब देने से किया मना

गोविन्दगढ़ के रामबास में पिछले 20 दिनों से पानी की सप्लाई बंद है। इससे परेशान महिलाओं ने भारत निर्माण राजीव गांधी केंद्र के बाहर विरोध प्रदर्शन किया। मौके पर पुलिस प्रशासन, नगर पालिका के कनिष्ठ अभियंता नवीन दुआ और पीएचईडी की कनिष्ठ अभियंता निशा मीना पहुंचे।

स्थानीय निवासी कृष्णा देवी और शांति देवी ने बताया कि पहले पानी की सप्लाई ग्राम पंचायत रामबास करती थी। अब यह क्षेत्र नगरपालिका गोविंदगढ़ में शामिल हो गया है। पीएचईडी विभाग यहां सप्लाई शुरू नहीं कर पा रहा है। महिलाओं ने पीएचईडी की कनिष्ठ अभियंता से पानी की समस्या के बारे में पूछा। लेकिन उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया और उच्च अधिकारियों से बात करने को कहा।
कई वर्षों से बनी पानी की टंकी कब चालू होगी, इस बारे में भी कोई जवाब नहीं मिला है। स्थानीय लोग पानी की समस्या से जूझ रहे हैं और राहत की उम्मीद लगाए बैठे हैं। जैकी शर्मा AEN पीएचडी विभाग ने बताया कि जेजेएम योजना का ठेकेदार फिलहाल काम नहीं कर रहा। जिसके खिलाफ नोटिस जारी किए जा चुके हैं। जल्द ही पानी की सप्लाई का प्रयास किया जाएगा।






