अपना घर सेवा समिति मंडावर द्वारादानदाताओं के सहयोग से अपना घर आश्रम भरतपुर भेजें 65 कट्टे गेहूं

मंडावर (अवधेश अवस्थी) मंडावर क्षेत्र मेंपीड़ित सेवा ईश्वर सेवा केउद्देश्यको लेकर कार्यरत अपना घर सेवा समिति मंडावर द्वारा दानदाताओं के सहयोग से अपना घर आश्रम भरतपुर में रह रहे लावारिस प्रभु जनों के लिए 65 कट्टे गेहूं भिजवाए गए
अपना घर सेवा समिति मंडावर के अध्यक्ष योगेश गोयल ने बताया किकस्बे मंडावर में गुरुवार को कृषि उपज मंडी परिसर से अपना घर समिति मंडावर के सदस्यों ने अपना घर आश्रम भरतपुरको 65 कट्टे गेहूं के ट्रक को हरी झंडी दिखाकरभेजें।
मीडिया प्रभारी मुरारी बंसल ने बताया कि पीड़ित सेवा ईश्वर सेवा के उद्देश्य को लेकर कार्यरत अपना घर सेवा समिति के तत्वाधान मेंमंडी समिति के उपाध्यक्ष केशव ने 65 कट्टे गेहूंसे भरे ट्रक को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया इस अवसर पर उन्होंने कहा कि कि मानव सेवा ही ईश्वर की सबसे बड़ी सेवा है।
इस अवसर पर अपना घर सेवा समिति के अध्यक्ष योगेश अग्रवाल, सचिव राजेंद्र गुप्ता, राजेश मंगल, महेश बड़ाया, बनवारी लाल गोयल, राजेश शर्मा, सुरेन्द्र मामोडीया, हरिओम गुप्ता व अपना घर सेवा समिति के पदाधिकारी सदस्य सहित अनाज मंडी के व्यापारीयों आमजनउपस्थित रहे।






