गंगापुर में कलश यात्रा के साथ भागवत जी की स्थापना हुई आज होगा कथा का आयोजन

भीलवाड़ा (राजकुमार गोयल) भीलवाड़ा जिले के गंगापुर गांव में आज सुबह भव्य कलश यात्रा के साथ ही श्रीमद् भागवत कथा का भव्य शुभारंभ आज से शुरू होगा सर्वप्रथम श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन किया जाएगा कथा वाचक पंडित आनंद कृष्ण जी शास्त्री द्वारा किया जाएगा जो 14 तारीख से 20 तारीख तक होगी जिसका समय शाम को 7:30 से 11:00 बजे तक रहेगा यह कथा प्रतिदिन चलेगी
इसके बाद में 18 से 20 तारीख़ तक नानी बाई का मायरा कथा का आयोजन होगा जो 10:00 बजे से 1:00 बजे तक होगा स्थान" श्री पंच तीर्थ बालाजी मंदिर बावड़ी दरवाजा" गंगापुर पर होगा आयोजन करता लोहार परिवार द्वारा किया जाएगा और जिसमें श्री बजरंग हरि कीर्तन एवं सांस्कृतिक कला मंडल सेवा पंच तीर्थ बालाजी मंदिर गंगापुर का विशेष सहयोग रहेगा इसमें ज्यादा से ज्यादा संख्या में पधार कर इस धर्म कथा के आयोजन का लाभ लेवे






