जन आधार ई-केवाईसी का किया सरलीकरण: आमजन को मिलेगी बड़ी राहत

May 15, 2025 - 17:01
 0
जन आधार ई-केवाईसी का किया सरलीकरण: आमजन को मिलेगी बड़ी राहत

खैरथल (हीरालाल भूरानी)  राजस्थान सरकार ने जन आधार की ई-केवाईसी प्रक्रिया का सरलीकरण किया है। आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग ने जिन लोगों के फिंगरप्रिंट, आईरिस नहीं आने एवं आधार में मोबाइल नंबर नहीं होने या अपडेट नहीं होने की स्थिति में सरकारी योजनाओं का लाभ लेने में विलम्ब होता था को ध्यान में रखकर राज्य सरकार ने आमजन को राहत प्रदान की है।
जन आधार प्राधिकरण ने सभी जिला कलक्टर को पत्र लिखकर बताया है कि राज्य के उम्रदराज निवासियों की आधार में बायोमेट्रिक डेटा इनपुट अर्थात फिंगरप्रिंट, आईरिस नहीं आने एवं आधार में मोबाइल नम्बर नहीं होने की स्थिति में जन आधार में आधार से ऑनलाइन ईकेवाईसी नहीं हो पाती है। ऐसे लोगों की समस्या के समाधान के लिए राज्य सरकार ऑफलाइन ईकेवाईसी की व्यवस्था की गई है। ऑफलाइन ईकेवाईसी के लिए ग्रामीण क्षेत्र में ब्लॉक विकास अधिकारी एवं शहरी क्षेत्र में उपखण्ड अधिकारी (द्वितीय सत्यापक) की एसएसओ आईडी पर ऑफलाइन ईकेवाईसी का ऑप्शन उपलब्ध करवाया गया है जिसके माध्यम से फिंगरप्रिंट, आईरिस नहीं आने व आधार में मोबाइल नम्बर नहीं होने वाले व्यक्तियों की ईकेवाईसी की जा सकेगी।
ऐसे उम्रदराज व्यक्ति जिनके बायोमेट्रिक डेटा इनपुट अर्थात फिंगरप्रिंट, आईरिस नहीं आने व आधार में मोबाइल नम्बर नहीं होने से सरकारी योजनाओं का लाभ लेने में समस्याओं का सामना करना पड़ रहा था उन सभी को इस आदेश से राहत मिलेगी।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................