गाँव दलेलपुरा मे 108 कुंडीय श्रीराम महायज्ञ के पोस्टर का विमोचन, श्रद्धालुओं को घर घर जाकर दे रहे निमंत्रण

उदयपुरवाटी (सुमेर सिंह राव ) नीमकाथाना की ग्रामपंचायत नापावाली के आश्रम पिलाजोड़ा में 12 जून से 20 जून 2025 तक आयोजित होनेवाले 108 कुंडीय श्रीराम महायज्ञ की तिथि जैसे जैसे नजदीक आ रही है वैसे ही प्रचार प्रसार जोर पकड़ता जारहा है। यज्ञप्रेमी जगह जगह पिले चावल बांटकर व पोस्टर विमोचन के जरिये श्रद्धालुओं को निमंत्रण दे रहे है । इसी क्रम में ग्राम दलेलपुरा में शहीद करतार सिंह की समाधि स्थल पर आयोजित कार्यक्रम में कैप्टन राम निवास ताखर के नेतृत्व में पूर्व भारतीय प्रसासनिक सेवा अधिकारी के एल मीणा, शहीद के पिता मोहर सिंह ताखर, खेतड़ी रोडवेज डिपो के पूर्व प्रबंधक रामेश्वर लाल जाखड़, सेफरागुवार बालिका विद्यालय प्रधानाचार्या वेद प्रकाश आदित्य, दलेलपुरा के पूर्व सरपंच भगवाना राम मीणा व महेश कुमार भूपेश सहित अनेक गणमान्य लोगों द्वारा सेकड़ो लोगो की उपस्थिति में 108 कुंडीय श्रीराम महायज्ञ के पोस्टर विमोचन किया गया।






