द बोहरा ग्लोबल स्कूल, महुवा का सीबीएसई बोर्ड परीक्षा परिणाम 2025 रहाउत्कृष्ट छात्र-छात्राओं ने किया विद्यालय का नाम रोशन

महुवा (अवधेश अवस्थी) महुवा उपखंड मुख्यालय के रामगढ़ रोड स्थित दा बोहराज ग्लोबल सीनियर सेकेंडरी स्कूल का परीक्षा परिणामउत्कृष्ट रहने पर विद्यालय परिवार ने विद्यालय के छात्र-छात्राओं सहित अभिभावकों को बधाई देते हुए विद्यालय का नाम रोशन करने परखुशी जताई है
विद्यालय के निदेशक विनय बोहरा ने बताया किकेंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) द्वारा घोषित किए गए कक्षा 10वीं और 12वीं के परीक्षा परिणामों में दौसा टॉपर द बोहराज ग्लोबल स्कूल, महुवा के छात्रों ने शानदार प्रदर्शन किया है। विद्यालय ने इस वर्ष भी अपनी उत्कृष्टता की परंपरा को कायम रखते हुए विद्यालय के छात्र-छात्राओं नेशानदार परिणाम प्राप्त किया है।
कक्षा 12वीं में, विज्ञान और कला संकाय के छात्रों ने उत्कृष्ट अंक प्राप्त कर विद्यालय का गौरव बढ़ाया है। विशेष रूप से, विज्ञान संकाय के दक्ष मीणा ने 94.2 अंक प्राप्त कर विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया। कला संकाय में कुमारी दिविषा गोयल ने 91.4 % अंकों के साथ शीर्ष स्थान हासिल किया। विद्यालय के 8 छात्रों ने 90% से अधिक व 14 छात्रों ने 80 % से अधिक अंक प्राप्त किए हैं ।
इसी प्रकार, कक्षा 10वीं के छात्रों ने भी शानदार प्रदर्शन किया है। विद्यालय की कुमारी रचना मीणा ने 97.6% अंक और हिमानी योगी ने 93.6% अंक प्राप्त कर विद्यालय में प्रथम और द्वितीय स्थान प्राप्त किया है। विद्यालय के 8 छात्रों ने सभी विषयों में 95 अंक से अधिक प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया हैं , जो विद्यालय के शिक्षकों की मेहनत और छात्रों की लगन का प्रमाण है। छात्र दिनेश खोकर, आदित्य शर्मा , दुष्यंत जांगिड़ , चेतन , अंकिता , कनिष्कI सैनी ने 90 % से अधिक अंक अर्जित किए l
विद्यालय के निदेशक, विनय बोहरा, सह निदेशक विकास बोहरा, संरक्षक गौ पुत्र अवधेश अवस्थी, महुवा बालाजी ,मंडावर, के प्रिंसिपल ओम नागर ,राजेश ,पुनीत , सहित् विद्यालय परिवार ने विद्यालय के छात्र-छात्राओं की इस शानदार सफलता पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा, "हमारे छात्रों ने अपनी कड़ी मेहनत और समर्पण से यह उत्कृष्ट परिणाम प्राप्त किया है।
विद्यालय के अध्यक्ष विजय बोहरा ने कहा कि मैं विद्यालय में अध्ययन सभी छात्र-छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना करता हूं और हमारे शिक्षकों को उनके निरंतर मार्गदर्शन और समर्थन के लिए धन्यवाद देता हूं।"
विद्यालय के प्राचार्य और अध्यपकों ने भी छात्रों और अभिभावकों को इस शानदार उपलब्धि पर बधाई दी है। यह परिणाम निश्चित रूप से द बोहराज ग्लोबल स्कूल, महुवा के लिए एक और मील का पत्थर साबित होगा। विद्यालय भविष्य में भी इसी प्रकार उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के लिए प्रतिबद्ध है।






