पर्यावरण सुरक्षा : 4 करोड़ पौधे लगाएगा शिक्षा विभाग

जयपुर (कमलेश जैन) राज्य सरकार के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने पर्यावरण सरंक्षण की दिशा में बड़ा कदम उठाते हुए शिक्षा विभाग को 4 करोड़ पौधे लगाने का लक्ष्य सौंपा गया है। इसके तहत प्रत्येक विद्यार्थी को हर महीने 300 पौधे लगाना होगा। प्रत्येक कार्मिक को प्रतिदिन 15 पौधे लगाने होंगे। इस अभियान की निगरानी के लिए नोडल अधिकारी की नियुक्ति की जाएगी और स्थानीय एनजीओ के सहयोग से इस कार्य को गति दी जाएगी।
नामांकन और आधारभूत सुविधाओं पर विशेष ध्यान
शिक्षामंत्री ने राजकीय संस्कृत संस्थानों में नामांकन वृद्धि के लिए रूट मैप तैयार करने का सुझाव देते हुए, मान्यता संबंधी नियमों में शिथिलता लाने और खेल मैदान, प्रयोगशालाएं, स्वच्छता और पृथक शौचालयों की व्यवस्था में सुधार के निर्देश दिए। बैठक में विभाग के लंबित मामलों पर भी चर्चा की गई। मंत्री ने सभी शिकायतों का 10 दिन में निस्तारण सुनिश्चित करने के सख्त निर्देश दिए। शिक्षामंत्री मदन दिलावर ने संस्कृत शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक में कई अहम निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों को हर माह कम से कम चार दिन ग्राम पंचायतों में रात्रि विश्राम करने और प्रत्येक 15 दिन में फील्ड विजिट कर फीडबैक लेने के निर्देश दिए। यह निर्देश गत वर्ष अक्टूबर में हुई बैठक के पालन की समीक्षा के दौरान दिए गए।
मंत्री दिलावर ने ‘राइजिंग राजस्थान’ के दौरान हुए एमओयू की प्रगति की समीक्षा कर उनकी शीघ्र क्रियान्विति के आदेश भी दिए। उन्होंने संस्कृत शिक्षा की गुणवत्ता सुधारने, प्राचीन ग्रंथों के संरक्षण और प्रचार-प्रसार, तथा विद्यार्थियों में संस्कृत के प्रति रुचि बढ़ाने के लिए ठोस कदम उठाने की बात कही।






