महिलाओं को सीवर कनेक्शन रखरखाव के प्रति किया जागरूक

मकराना (मोहम्मद शहजाद)। राजस्थान नगरीय आधारभूत विकास परियोजना के सामुदायिक जागरूकता एवं जन सहभागिता कार्यक्रम के तहत अधिशासी अभियंता राजकुमार के निर्देशानुसार व सहायक अभियंता श्रीकांत यादव के सहयोग से माताभर में जहां पर सीवर कनेक्शन हो रहे हैं उस क्षेत्र की महिलाओं को सीवर कनेक्शन रखरखाव की जानकारी दी गई। इस दौरान कैप रुडीप के बीएल गोठवाल ने सीवर कनेक्शन रख रखाव की जानकारी देते हुए कहा कि सीवर लाइन में किसी प्रकार के ठोस पदार्थ, प्लास्टिक, अदरक के टुकड़े, चाय पत्ती, सब्जी के पत्ते, शैंपू के पाउच, सेनेटरी पैड, गर्भ निरोधक आदि इसमें प्रवाहित न करे। साथ ही कहा की घरों से निकलने वाला कचरा नगर परिषद द्वारा भेजे गए वाहन में ही डालें, जिससे मोहल्ला साफ सुथरा रहे, यह हम सब की हमारी ज़िम्मेदारी है। कार्यक्रम में रोहिणी व राधा ने भी स्वच्छता के बारे में जानकारी।






