ईद मिलन समारोह में दिखा हिंदु मुस्लिम एकता का संगम
नागौर (राजस्थान/ मोहम्मद शहजाद)। रविवार को जिले भर में ईद उल अजहा की नमाज मुस्लिम समाज द्वारा अदा की गई। इस दौरान जगह जगह ईद मिलन समारोह आयोजित कर एक दूसरे को ईद की मुबारकबाद देने में हिंदू मुस्लिम एकता का संगम देखने को मिला। सभी ने एक दूसरे को गले लगाकर ईद की मुबारकबाद दी। नागौर जिले के बागोट में मौलाना अब्दुल कयूम कादरी, मौलाना अजीज क़ादरी, निजाम पीर बाबा कमेटी सदर अब्दुल सत्तार लुहार, नायब सदर मनोहरदीन, सचिव इस्माईल देरेश, कोषाध्यक्ष सोकत अली तेली, याकूब अली, सरपंच सुरेश रामावत, पूर्व सरपंच रामावतार, खुदाबक्श, अल्लाहबक्ष, निजाम दरेश, कासम तेली, भवर तेली, साबू लुहार, मेहबूब कलाल, शमसु दरेश, इस्माईल लुहार सहित अन्य ने एक दूसरे को मुबारकबाद दी। इसी प्रकार जिले के मकराना में हिंदू मुस्लिम की मुबारकबाद देने में सदर बाजार व्यापारी शकील अहमद ने व्यापार मण्डल अध्यक्ष भोमसिंह चौहान सहित सभी को गले लगाकर ईद की मुबारकबाद दी।






