गुढ़ा किशोर दास स्टैंड के पास किराने व चाय की दुकान में लगी आग: लाखों रुपये का हुआ नुकसान
थानागाजी (अलवर, राजस्थान) थानागाजी के समीपवर्ती गुढ़ा किशोर दास स्टैंड के पास मैजोड गेट के पास किराने व चाय बीड़ी की दुकान में तड़के करीब 2 बजे आग लग जाने से दुकान के अंदर रखा लाखों रुपये का समान जल कर राख हो गया।पीड़ित दुकानदार हजारी लाल योगी पुत्र रामजीलाल योगी निवासी
मैजोड ने बताया कि वे गुरुवार रात करीब 8 बजे वह दुकान बंद कर घर चले गए, रात तड़के 2 बजे के करीब फोन आया और एक व्यक्ति ने घर आकर बताया कि आपकी दुकान से धुआं निकल रहा है,जब हम पहुंचे तो देखा दुकान के अंदर आग लगी हुई थी,स्टैंड पर आस पड़ोस के लोग जमा थे,दुकान से धुंआ व आग की लपटें निकल रही थी,विधूत कनेक्शन हटा कर बड़ी मुश्किल से दुकान का शटर खोला और लोगों की मदद से बाल्टी मटकों से पानी डाल डाल कर बड़ी मुश्किल से आग पर काबू पाया, लेकिन जब तक आग पर काबू पाते आग में दुकान के अंदर रेफ्रिजरेटर, काउंटर,चीनी, बिस्कुट, नमकीन, सरसों तेल बोतले, कुरकुरे,साबुन, मोटर साइकिल की ट्यूबे, बीड़ी सिगरेट,मिठाई,शैंपू तेल पाउच सहित लाखो रुपये का अनेको सामान जल कर राख हो चुका था,स्थानीय सरपँच,पटवारी सहित पुलिस को भी सूचित किया गया। सूचना पर मैजोड सरपँच मुकेशी देवी,गुढ़ा चुरानी सरपँच पति रामेश्वर दयाल मीना व पटवारी रतन लाल मीणा के साथ कानूनगो पेमाराम मीना ने मौके पर पहुंच कर घटना की जानकारी लेकर मौका पर्चा तैयार कर सहायता हेतु उच्चाधिकारियों को भिजवा सहायता दिलवाने का आश्वाशन दिया।आग लगने का कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है, लेकिन अनुमान है कि शार्ट सर्किट से आग लगी है,लोगो ने बताया कि कुछ दिनों से क्षेत्र में बिजली का ढांचा भी खराब चल रहा है, वोल्टेज ऊपर-नीचे हो रही है,आग लगने वाली रात भी बिजली कभी आ रही थी और कभी जा रही थी।इस दौरान मैजोड सरपँच मुकेशी देवी,गुढ़ा चुरानी सरपँच पति रामेश्वर दयाल मीना व पटवारी रतन लाल मीणा के साथ कानूनगो पेमाराम मीना ने साथ प्रह्लाद योगी,पप्पू राम योगी, रामकिशन,कल्याण गुर्जर श्रीराम मीणा,श्रीकिशन मीना,नानगा राम मीना सहित अनेको लोगो ने पहुँच सांत्वना दी।