महिलाओं व छात्राओं को आत्मरक्षा साइबर क्राइम व स्पीक ऐप की दी जानकारी
भीलवाड़ा (राजस्थान/ बृजेश शर्मा) राष्ट्रीय सेवा योजना के तहत पांचवे दिन राजकीय कन्या महाविद्यालय में छात्राओं ने योग के सत्र के पश्चात पुलिस विभाग द्वारा महिलाओं व बालिकाओं को आत्मरक्षा साइबर क्राइम तथा स्पीक अप ऐप संबंधित आवश्यक एवं महत्वपूर्ण जानकारियां दी गई उन्होंने छात्राओं को हर स्थिति में साहस रखने की बात कही इस सत्र में डॉ धर्मेंद्र मिश्रा, एनएसएस प्रभारी गीतांजलि वर्मा ने भी अपने अनुभवों पर आधारित प्रेरक जानकारियां साझा की तत्पश्चात एनएसएस में महिला प्रकोष्ठ के संयुक्त तत्वावधान राज्य सरकार द्वारा निशुल्क वितरण योजना के तहत योजना के तहत का वितरण करवाया गया छात्रों को सेनेटरी पैड वेंडिंग मशीन जोकि महाविद्यालय परिसर में लगी हुई है डेमोंसट्रेशन दिया गया प्रभारी सुशीला भार्गव व डॉ अर्चना खंडेलवाल द्वारा यह डेमो दिया गया ,
ततपश्चात एनएसएस की छात्राओं को प्रतिष्ठित अखबार की प्रिंटिंग प्रेस के अवलोकन हेतु ले जाया गया जिसमें एनएसएस यूनिट प्रभारी नीलम बरवड व डॉ लोकेश कुमार सोनी ने छात्राओं को न्यूज़पेपर प्रिंटिंग व नई तकनीक के प्रयोग की विस्तृत जानकारियां दी गई, इस दौरान पुलिस विभाग से सरोज,विमला, सुशीला, व सुश्री प्रकाशी द्वारा छात्राओं को आत्म रक्षा साइबर क्राइम, तथा स्पीक एप सम्बंधित जानकारियां दी गई,