संगमरमर व्यापार मण्डल बाईपास रोड़ पर मार्बल फर्म के प्रमाण पत्रों का किया विमोचन
मकराना (नागौर, राजस्थान/ मोहम्मद शहजाद)। संगमरमर व्यापार मण्डल बाईपास रोड मकराना के कार्यालय में अध्यक्ष अब्दुल रहीम सिसोदिया की अध्यक्षता में बुधवार को मकराना मार्बल व्यापारियों की एक बैठक बुलाई गई। जिसमें मकराना मार्बल व्यापारियों को दिए जाने वाले प्रशस्ति प्रमाण पत्र का विमोचन किया गया। अध्यक्ष अब्दुल रहीम सिसोदिया ने बताया कि जो भी मकराना मार्बल व्यापारी शत प्रतिशत मकराना मार्बल का कारोबार करते हैं एवं मकराना मार्बल को प्रोत्साहित करते हैं, उन सभी व्यापारियों को संगमरमर व्यापार मण्डल बाईपास रोड मकराना द्वारा एक प्रशस्ति प्रमाण पत्र दिया जाएगा। जिसकी शुरुआत 23 मई सोमवार से की जाएगी। वही बैठक में दूसरा निर्णय लिया गया की गुरुद्वारा से घाटी चौराहा तक सड़क के मध्य बने डिवाइडर को हटवाने व डिवाइडर के मध्य स्थित विद्युत पोल सेफ्टी के लिए राउंड अप कर के मार्बल व्यापारियों के सहयोग से व्यापारिक फर्मों के नाम लिखवाए जाएंगे
जिससे रोड सुंदर दिख सके और गाड़ियों को मार्बल गोदाम में लगाने में होने वाली परेशानी को दूर किया जा सके। इस दौरान उपाध्यक्ष जेनुल आबदीन चौधरी, सचिव मोहम्मद शरीफ राठौड़, कोषाध्यक्ष अब्दुल गफ्फार बैहलीम, पूर्व सचिव अब्दुल अजीज सिसोदिया, मार्बल व्यापारी जहीर अहमद भाटी, हाजी हयात गैसावत, पार्षद अब्दुल हलीम रान्दड, पंचायत समिति सदस्य मोहम्मद हुसैन राठौड़, अब्दुल रहमान खत्री, अल मदद विकास सेवा समिति अध्यक्ष हाजी मुगय्यर आलम गैसावत, मोहम्मद अफजल राठौड़, अब्दुल समद खत्री, रूपचंद सैन, गंगाराम तानाण, अब्दुल करीम सिसोदिया सहित कई मार्बल व्यापारी उपस्थित थे।