गोविन्दगढ़ में सैनी समाज की आक्रोश रैली,आरक्षण समेत 11 सूत्रीय मांगों को लेकर सौंपा ज्ञापन

सैनी समाज के सैकड़ों लोगों ने गोविंदगढ़ कस्बे में रैली निकालकर ने 12 फीसदी आरक्षण के साथ 11 सूत्रीय मांगों को लेकर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौपा

Sep 29, 2022 - 02:56
Sep 29, 2022 - 02:57
 0
गोविन्दगढ़ में सैनी समाज की आक्रोश रैली,आरक्षण समेत 11 सूत्रीय मांगों को लेकर सौंपा ज्ञापन

गोविंदगढ़, अलवर,(अमित खेड़ापति)

 गोविंदगढ़ में सैनी समाज के सैकड़ों लोगों ने 12 फीसदी आरक्षण के साथ 11 सूत्रीय मांगों को लेकर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन तहसीलदार विनोद कुमार मीणा को सौंपा गया । सैनी समाज के लोगो ने गिरफ्तार किए गए युवाओं को रिहा करने की मांग की ।

बहादुर सैनी ने बताया कि रामबास स्थित सैनी धर्मशाला पर समाज की बैठक का आयोजन किया गया जिसमें गोविंदगढ़ क्षेत्र के आसपास के गांव के सैनी समाज के लोग एकत्रित हुए जिसके बाद  समाज के सभी लोग रैली के रूप में तहसील गोविंदगढ़ पहुंचे जहां सैनी समाज के लोगों ने 11 सूत्रीय मांगों को लेकर तहसीलदार गोविन्दगढ़ विनोद कुमार मीना को मुख्यमंत्री के नाम सोपा ज्ञापन है जिनमें महात्मा फूले कल्याण बोर्ड का गठन किया करने,  महात्मा फूले फाउंडेशन बनाने, सैनी, माली, कुशवाह, मालाकार आदि को अलग से 12 प्रतिशत आरक्षण देने, राजस्थान के हर शहर एवं कस्बे में सब्जी एवं फलो के ठेले लगाने वालों एवं फुटपाथ पर बैठने वालो के बैठने की जगह निश्चित की करने,  महात्मा फूले बागवानी विकास बोर्ड का गठन करने, महात्मा फुले दंपति के नाम से विश्वविद्यालयों में फुले शोध केंद्र की स्थापना करने, महात्मा फूले दंपत्ति जयंती पर राजस्थान में राजकीय अवकाश घोषित करने,  भारतीय सेनाओ में सैनी रेंजीमेंट के गठन के लिए केन्द्र सरकार को प्रस्ताव बनाकर भारत सरकार को भेजने,  सैनी, माली, कुशवाह, मालाकार आदि समाज के लिए अलग से एक एक्ट लाया जाए जिससे अत्याचार करने वालो के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने, फूले दंपत्ति के नाम से संग्रहालय का निर्माण करने की मांग की गई है

एडवोकेट सोहनपाल सैनी ने बताया कि मांगों को लेकर  बुधवार को कस्बे में समाज के लोगों की फल सब्जी की दुकानें बंद रही और प्रात:काल  को होने वाली सब्जी मंडी भी नही हुई। साथ ही सब्जी एवं फलो के ठेले भी कही भी नही लगाए गए

 सैनी समाज के लोगों ने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर उनकी मांगों पर सरकार के द्वारा ध्यान नहीं दिया गया तो उग्र आंदोलन किया जाएगा

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................