स्वामी जीवनमुक्त महाराज जी का तीन दिवसीय बरसी उत्सव प्रभातफेरी के साथ शुरू

Jun 12, 2022 - 01:00
 0
स्वामी जीवनमुक्त महाराज जी का तीन दिवसीय बरसी उत्सव प्रभातफेरी के साथ शुरू
खैरथल में स्वामी जीवनमुक्त महाराज जी की बरसी उत्सव के तहत प्रभातफेरी में मौजूद श्रद्धालु

खैरथल/ हीरा लाल भूरानी
खैरथल कस्बे में स्थित प्रेम प्रकाश आश्रम में स्वामी जीवनमुक्त महाराज जी का 43 वां बरसी उत्सव शनिवार को प्रभातफेरी के साथ प्रारम्भ हुआ। आश्रम के संत उमेशलाल प्रेमप्रकाशी ने बताया कि स्वामी जीवनमुक्त महाराज जी का 43 वां बरसी उत्सव शनिवार को बडे हर्षोंउल्लास से मनाया गया।इस दौरान आश्रम के संत हरिइन्द्र  प्रेमप्रकाशी के सानिध्य में प्रातः 5 बजे प्रभातफेरी निकली गई।इस दौरान सतगुरु स्वामी टेऊराम जी महाराज,स्वामी जीवनमुक्त महाराज जी की शोभायात्रा कस्बे के  पुरानी आबादी खैरथल गांव, हरसोली रोड,आनंद नगर कॉलोनी,केजी रोड पर सिन्धी समाज सहित विभिन्न सामाजिक संगठनों की ओर से भव्य स्वागत कर प्रसाद वितरित किया गया।इस दौरान सेकड़ो महिला एवं पुरूषों ने प्रभातफेरी में हिस्सा लिया। 11 जून शनिवार से 13 जून सोमवार तक आयोजित तीन दिवसीय बरसी उत्सव के तहत 11 जून शनिवार को प्रातः 10 बजे सत्संग, साय 5 बजे से 7 बजे तक संत हरिओमलाल जी द्वारा सत्संग-प्रवचन व आरती की गई।12 जून रविवार को प्रातः 7 बजे से 9 बजे तक हवन सत्संग,प्रातः 10 बजे पूज्य गुरुवार स्वामी भगत प्रकाश जी महाराज द्वारा विशाल टंडोआदम द्वार का अनावरण किया जाएगा।प्रातः 10:30 बजे मूर्ति पूजा,12 जून को सुबह 11 बजे प्रेम प्रकाश सम्प्रदाय के मंडलाध्यक्ष सतगुरु स्वामी भगत प्रकाश महाराज के सानिध्य में ओम श्री सतनाम साक्षी के उद्गघोषों के साथ ध्वजारोहण किया जाएगा। दोपहर 12 बजे आम भण्डारा, सांय 7 बजे प्रेम प्रकाश सम्प्रदाय के मण्डलाध्यक्ष स्वामी भगत प्रकाश महाराज के द्वारा 9 बजे तक सत्संग-प्रवचन का किया जाएगा। 13 जून सोमवार को प्रात: 4 बजे से 7 बजे तक सत्संग प्रवचन के बाद प्रात: 7 बजे स्वामी भगत प्रकाश महाराज के द्वारा पल्लव पाकर वर्सी उत्सव का समापन कर प्रसाद वितरित किया जायेगा।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow