पेयजल समस्या को लेकर नरायना कटता के लोगों ने जलदाय कार्यालय पर किया मटका फोड़ प्रदर्शन
डीग (भरतपुर, राजस्थान/ पदम जैन) डीग उपखंड के गांव नारायना कटता के वाशिंदों ने भीषण गर्मी के दौरान गांव में पीने के पानी समस्या को लेकर गुरुवार को जलदाय विभाग के कार्यालय पर मटका फोड़ प्रदर्शन किया और इसके बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने उपखंड अधिकारी हेमंत कुमार को चंबल के पानी की आपूर्ति सुचारु कराने की मांग को लेकर ज्ञापन दिया।
प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों का आरोप था कि चंबल के अधिकारियों की लापरवाही के चलते पहाड़ताल पर वनी चंबल की टंकी पर नियुक्त कार्मिक की मनमानी के चलते डेढ़ किलोमीटर उनके गाँव नरायना कटता में पानी की आपूर्ति में लापरवाही की जा रही है।
जिसके चलते ग्रामीणों को सात सौ रुपये में टैंकरों से पानी डलवाना पड़ रहा है। जबकि उसी टंकी से ढाई किलोमीटर दूर गाँव रामबाग के लिए प्रेसर से पानी दिया जा रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि वह उक्त मामले में जलदाय विभाग व चम्बल के अधिकारियों से कई बार शिकायत करने के बावजूद समस्या का हल नहीं हो सका है। जलदाय विभाग के सहायक अभियंता ईशु नारंग का कहना है कि चंबल परियोजना के सहायक अभियंता कमल सिंह मीणा द्वारा पहाड़ ताल स्थित चंबल की टंकी पर नियुक्त आरोपी ऑपरेटर को हटाकर उसके स्थान पर दूसरे कार्मिक को लगाकर गांव नारायना कटता की पेय जलापूर्ति सुचारु करने के निर्देश दिए गए है।