जागरूकता रथ द्वारा जन जागरूकता रैली का हुआ आयोजन

जागरूकता रथ द्वारा जन जागरूकता रैली का हुआ आयोजन उपखंड अधिकारी कार्यालय से मुख्य बाजार होते हुए निकाली जागरूकता रैली। उपखंड अधिकारी विनोद कुमार मीणा के साथ सभी अधिकारी व कर्मचारी रहे मौजूद।

Jun 30, 2020 - 23:32
 0
जागरूकता रथ द्वारा जन जागरूकता रैली का हुआ आयोजन

कामां भरतपुर

भरतपुर जिले के कामा कस्बे में आज कोविड-19 (कोरोना वायरस) के संक्रमण के बचाव के लिए जागरुकता रथ द्वारा जन जागरूकता रैली का आयोजन स्थानीय प्रशासन व लुपिन फाउंडेशन के सहयोग से  किया गया। जागरूकता रथ व साईकिल रैली को उपखंड अधिकारी  कार्यालय SDM विनोद कुमार मीणा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस  रैली में सभी विभागों के कर्मचारी व लुपिन फाउंडेशन के कार्यकर्ता हाथों में बैनर व तख्तियां लेकर जागरूकता रथ के साथ चल रहे थे। रैली मुख्य बाजार से होते हुए आम रास्तों में निकाली गयी।

रैली के  साथ चलते हुए उपखंड अधिकारी ने सभी नागरिकों से अपील की कि ज्यादा जरूरी कार्य के लिए ही घरों से बाहर निकलें, भीड़ -भाड़ वाले स्थानों पर जाने से बचें तथा अपने घर परिवार को भी बचाए घर से बाहर निकलने पर  मास्क लगाकर ही निकलें,बार-बार साबुन से हाथ साफ करे। तन से तन की दो मीटर दूरी बनाये रखने की अपील की। इस अवसर पर तहसीलदार सत्यनारायण छीपा, नायब तहसीलदार बृजेश कुमार मीणा, नगरपालिका अधिशासी अधिकारी श्याम बिहारी गोयल, लुपिन कांमा के खण्ड समन्वयक श्याम सिंह चौधरी, फील्ड सुपरवाइजर रवि कुमार व सभी विभागों के कर्मचारी उपस्थित रहे।

संवाददाता हरिओम मीना की रिपोर्ट

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow