रीट परीक्षा की सीबीआई जांच की मांग को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन कर सौंपा ज्ञापन

Feb 3, 2022 - 03:28
 0
रीट परीक्षा की सीबीआई जांच की मांग को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन कर सौंपा ज्ञापन

महुआ (दौसा, राजस्थान/ अवधेश अवस्थी) महुआ उपखंड मुख्यालय पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने बुधवार को रीट परीक्षा की जांच सीबीआई से कराने की मांग के साथ  जयपुर में भाजपा कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज करने के विरोध में प्रदर्शन कर राज्यपाल व मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा
भाजपा के जिला महामंत्री हेमेंद्र तिवारी ने बताया कि ज्ञापन में जयपुर में वाजिब मांगों को लेकर शांतिपूर्ण तरीके से चल रहे धरना प्रदर्शन पर हुए लाठीचार्ज के दोषी अधिकारियों पर कार्यवाही करने और रीट परीक्षा को रद्द कर सीबीआई जांच कराने को लेकर महुआ उपखंड अधिकारी विनोद कुमार मीणा को ज्ञापन सौंपा गया
ज्ञापन में बताया गया  कि कल भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के तत्वधान में रीट परीक्षा में हुई भारी गफलत को लेकर भर्ती परीक्षा को रद्द करने की मांग को लेकर शांतिपूर्ण तरीके से धरना प्रदर्शन चल रहा था. सबको यह उम्मीद भी थी कि धरना प्रदर्शन का कुछ सकारात्मक परिणाम निकल कर आएगा तथा सरकार अष्टाचार से परिपूर्ण इस परीक्षा को रद्द कर इसकी सीबीआई जांच कराएगी तथा बेरोजगारों के साथ में न्याय करेगी परंतु इसके उलट  कांग्रेस सरकार के इशारे पर पुलिस ने शांतिपूर्वक धरना दे रहे धरनार्थियों पर इस कदर हमला किया जैसे कि वो भारतीय ही नहीं थे बल्कि कोई आतंकी थे।माननीय हमला भी इतना अमानवीय था कि जिस को शब्दों में बयां कर पाना काफी कठिन है। भाजपा दौसा के यशस्वी जिला अध्यक्ष डॉ रतन तिवारी सहित सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ता के साथ सामाजिक कार्यकर्ताओं के गंभीर चोटें आई हैं और कई कार्यकर्ताओं के हाथ पैर फैक्चर हुए हैं। जिससे आमजन वह भाजपा कार्यकर्ताओं में भारी रोष व्याप्त है 
ज्ञापन में सरकार से मांग की गई है कि शांतिपूर्वक चल रहे धरना प्रदर्शन पर बर्बरता पूर्ण की गई लाठी चार्ज की जांच हो और दोषी अधिकारियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई अमल में लाई जाए। सरकार की खुद की जांच एजेंसी ने भी यह माना है कि परीक्षा का पेपर आउट हुआ है और पेपर बिका भी है, तो निसंदेह परीक्षा रद्द होनी चाहिए।रीट परीक्षा की सीबीआई जांच हो जिससे बेरोजगारों के अरमानों पर पानी फेरने वाले बड़े प्रभावशाली लोगों के नाम भी उजागर हो और उनके खिलाफ भी कठोर कार्रवाई अमल में ली जा सके
इस अवसर पर भाजपा मंडल अध्यक्ष दिनेश बंसल भाजपा के वरिष्ठ पदाधिकारी विमल जैन एडवोकेट सत्यनारायण शर्मा एडवोकेट कवर सिंह गुर्जर जिला मंत्री हेमेंद्र तिवारी नटवर मीणा  ठेकड़ा हितेश जैन करण सिंह सैनी धरमवीर सतीश सोनी तरुण अग्रवाल मंगल राम मीणा सरपंच रामप्रसाद गुर्जर खुशीराम राजगढ़ पप्पू रसीदपुर रवि पटेल कदम जीतू गुर्जर खेमचंद सैनी गोविंद सेन सहित दर्जनों भाजपा कार्यकर्ता पदाधिकारी मौजूद रहे

 

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क ll बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................ मौजूदा समय में डिजिटल मीडिया की उपयोगिता लगातार बढ़ रही है। आलम तो यह है कि हर कोई डिजिटल मीडिया से जुड़ा रहना चाहता है। लोग देश में हो या फिर विदेश में डिजिटल मीडिया के सहारे लोगों को बेहद कम वक्त में ताजा सूचनायें भी प्राप्त हो जाती है ★ G Express News के लिखने का जज्बा कोई तोड़ नहीं सकता ★ क्योंकि यहां ना जेक चलता ना ही चेक और खबर रुकवाने के लिए ना रिश्तेदार फोन कर सकते औऱ ना ही ओर.... ईमानदार ना रुका ना झुका..... क्योंकि सच आज भी जिंदा है और ईमानदार अधिकारी आज भी हमारे भारत देश में कार्य कर रहे हैं जिनकी वजह से हमारे भारतीय नागरिक सुरक्षित है