शाहपुरा में भाविप का ऑनलाइन अभिरूचि शिविर का शुभारंभ

Jun 25, 2021 - 23:14
 0
शाहपुरा में भाविप का ऑनलाइन अभिरूचि शिविर का शुभारंभ

अभिरूचि शिविरों से राष्ट्रनिर्माण के लिए कर्मयोगी तैयार होते है-बांगड़

भीलवाड़ा /शाहपुरा/ बृजेश शर्मा

भारत विकास परिषद की शाखा शाहपुरा की ओर से शुक्रवार से ऑनलाइन अभिरूचि शिविर का शुभारंभ सादे समारोह में किया गया। भाविप के प्रांतीय संगठन मंत्री पवन बांगड़ की मौजूदगी में शाखा अध्यक्ष जयदेव जोशी, महिला प्रमुख निर्मला मूंदड़ा, कार्यक्रम प्रभारी अनुराग बाला पाराशर, सह प्रभारी चंद्राकंता बनवाड़ी व महिला सह प्रमुख अनिता शर्मा ने दीप प्रज्जवलित कर व भारत माता के चित्र पर मार्ल्यापण कर कार्यक्रम का आगाज किया।
शाखा अध्यक्ष जयदेव जोशी ने सभी का स्वागत करते हुए बताया कि आज के दौर में ऑनलाइन अभिरूचि शिविर का आयोजन किया जाना जरूरी है। इसके लिए महिला प्रमुख व उनकी टीम साधुवाद की पात्र है। उन्होंने अभिरूचि शिविर के फायदे गिनाते हुएए कहा कि घर बैठे ऑनलाइन प्रशिक्षण प्राप्त करना अब आसान होने स ेअब तक तीन हजार का पंजीयन पांचों विधाओं में हो चुका है।
भाविप के प्रांतीय संगठन मंत्री पवन बांगड ने मुख्य वक्ता के रूप में संबोधित करते हुए कहा कि अपनी रूचि के अनुसार प्रशिक्षण प्राप्त कर संभागी आगे जीवन में उसे जीविकोपार्जन के रूप में सहयोगी बन सकता है। भाविप अपने अभिरूचि शिविरों के माध्यम से संभागियों को राष्ट्रनिर्माण में कर्मयोगियों को तैयार करता है। संभागी के अंर्तनिर्हित गुणों को निखार कर उसे मार्ग प्रशस्त करता है जिससे उसकी तस्वीर व तकदीर बदल जाती है। 
इस मौके कार्यक्रम प्रभारी अनुराग बाला पाराशर ने सभी का स्वागत करते हुए बताया कि ऑनलाइन अभिरूचि शिविर का आयोजन आज से 1 जुलाई तक चलेगा। इसमें योगा, क्लासीकल डांस, केक एंड कुकीज, वेस्टर्न डांस व एंकरींग का प्रशिक्षण दिया जायेगा। महिला प्रमुख निर्मला मूंदड़ा ने आभार जताया। कार्यक्रम में शाखा के पूर्व अध्यक्ष हरिश शर्मा, वर्तमान सचिव सतयनारायण सेन, कोषाध्यक्ष परमेश्वर सुथार, सह सचिव नितीन जावलिया, पूर्व सचिव जयशंकर पाराशर, निर्मल जैन सहित अन्य मौजूद रहे।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................