बोरावडा के राजकीय विद्यालय में हुआ शिक्षकों की कलस्टर कार्यशाला का आयोजन

मकराना (नागौर, राजस्थान/ मोहम्मद शहजाद) निकटवर्ती कस्बा बोरावड़ के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में मंगलवार को एक दिवसीय क्लस्टर कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस दौरान अंग्रेजी और गणित पढ़ाने वाले शिक्षकों ने भाग लिया। कार्यशाला में पीईईओ रामसिंह नेत्रा ने नई तकनीक अपनाने पर जोर दिया। उन्होंने ब्रिज कोर्स एफएलएन व विद्यालय के संचालन संबंधित जानकारी भी दी। दक्ष प्रशिक्षक हिमांशु कुमार ने एसआईक्यू में बालकों के समूह बनाकर शिक्षण को रुचिकर बनाने व अन्य विषयों पर विस्तार से चर्चा की। वही दक्ष प्रशिक्षक मुकेश आर्य व साक्षरता समन्वयक खेमराज सिंह राठौड़ ने अंग्रेजी व गणित से संबंधित एबीएल किट का प्रयोग करना कार्य पुस्तिका के बारे में बताते हुए डायरी रिकॉर्ड संधारण के बारे में जानकारी दी। प्रधानाध्यापक ए के भाटी ने संबोधित करते हुए कहा कि इस सर्द हवाओं में ठिठुरते जरूरतमंद बच्चों के लिए गर्म स्वेटर उपलब्ध कराने के लिए स्वयं अपने स्तर पर या भामाशाह को प्रेरित करना चाहिए, उन्होंने कहा कि हमें विद्यालय के विकास के लिए भी भामाशाओं का सहयोग लेना चाहिए। ओमाराम चौधरी ने बताया कि हमें नामांकन बढ़ाने का प्रयास करना चाहिए तथा आनंदमई शिक्षा का वातावरण बनाने के लिए प्रयास करना चाहिए। विद्यालय के विकास में समय-समय पर एसएमसी सदस्यों की मीटिंग करके उनका सहयोग लेना चाहिए। कार्यशाला के दौरान मुक्ताराम, जसवंत सैनी, मातादीन सिंह, जय कुमार सोनी, रामगोपाल, सुरमिल पारीक, सुमन चौधरी, मीनू मीणा, विमला देवी ने भी अपने विचार व्यक्त किए।






