स्वयं सजग रहकर और दूसरों को जागरूक करके ही कोरोना को हराया जा सकता है -डॉ शैलेश सिंह

Jul 2, 2020 - 00:12
 0
स्वयं सजग रहकर और दूसरों को जागरूक करके ही कोरोना को हराया जा सकता है -डॉ शैलेश सिंह

डीग भरतपुर

डीग 1 जुलाई - डीग कस्वें में बुधवार को भाजपा जिला अध्यक्ष डाँ.शेलेष सिंह ने कस्वें के  ऐतिहासिक लक्ष्मण मंदिर पर भाजपा द्वारा कोरोना जनजागरुकता अभियान के तहत निकाले जा रहे सेनेटाईजर जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर  रवाना किया ।इसदौरान डाँ.शेलेष सिंह ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि कोरोना को स्वयं  सजग रहकर और दूसरों को इसके प्रति जागरूक करते हुए सरकार द्वारा जारी गाइडलाइंस का पालन करके ही हराया जा सकता है। हम सभी को इस महामारी को रोकने के लिए चाहिए  कि बार -बार साबुन से हाथ साफ करे।और एक दूसरें व्यक्ति से दो गज की दूरी बनाये रखे तथा प्रशासन का सहयोग करें।

उन्होंने कहा कि यह जागरूकता रथ डीग कस्बे के प्रत्येक वार्ड और उपखंड के प्रत्येक गांव में जाकर सैनिटाइजिंग करने के साथ-साथ लोगों को कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए सरकार द्वारा जारी गाइडलाइंस के प्रति जागरूक करेगा ।तभी डीग उपखंड को कोरोना मुक्त बनाया जा सकता है।इस दौरान जागरूकता रथ के माध्यम से भाजपा कार्यकर्ताओं ने पूरे बाजार को सेनेटाईज करते हुए लोगों को इस कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाब के उपायों के बारें में जानकारी दी।वहीं ग्रामीण मंडल अध्यक्ष लक्ष्मण प्रसाद शर्मा  ने ग्रामीण क्षेत्र के लोगों से अपील करते हुए कहा कि प्रत्येक व्यक्ति कोरोना के प्रति सतर्क रहे।इस अवसर परशहर मंड़ल अध्यक्ष अनिल कुमार एडवोकेट ,दाऊदयाल नसवारिया,छैलबिहारी गुप्ता,खैमचंद कोली,हरपाल सौलंकी गौरव सौनी,सर्वेश अरोड़ा,कूकू नसवारिया आदि कार्यकर्ता मौजूद थे।

 डीग से पदम जैन की रिपोर्ट

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow