2 दिन से गायब चरवाहा ग्रामीणों ने किया पुलिस चौकी का घेराव

बहरोड़ (अलवर, राजस्थान/ योगेश शर्मा) बहरोड के निम्भोर गांव में दो दिन पहले बकरियां चराने गया बुजुर्ग बकरियों सहित गायब हो जाने के बाद ग्रामीणों ने आज निम्भोर पुलिस चौकी पर धरना देकर पुलिस चौकी का घेराव कर विरोध जताया । मामले की सूचना लगते ही बहरोड थाना प्रभारी विनोद सांखला मय जाप्ता पुलिस चौकी पहुंचे और ग्रामीणों को समझाइश करने की कोशिस की । लेकिन ग्रामीणों ने बताया कि हमने प्रसासन को इस मामले में अवगत कराया था लेकिन दो दिन बीत जाने के बाद भी कोई कार्यवाही नही होने के बाद आज हमने विरोध जताया है । काफी समझाइस के बाद ग्रामीण माने और कहा कि आप के द्वारा बताए अनुसार हमने पिकअप गाड़ी के नम्बरो के आधार पर पुलिस की टीमें बना दी है । जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा । आपको बता दे कि निम्भोर गांव का बुजुर्ग सोमवार को गांव से बाहर बकरियां चराने गया था लेकिन शाम तक वापिस नही आने पर मंगलवार को हमने पुलिस को सूचना दे थी ।






