डीग कस्बे में लगातार हो रही चोरियों और बढ़ती आपराधिक वारदातों को लेकर पुलिस महानिदेशक से मिला व्यापारियों का प्रतिनिधिमंडल

Sep 3, 2021 - 23:21
 0
डीग कस्बे में लगातार हो रही चोरियों और बढ़ती आपराधिक वारदातों को लेकर पुलिस महानिदेशक से मिला व्यापारियों का प्रतिनिधिमंडल

ड़ीग (भरतपुर,राजस्थान/ पदम जैन) ड़ीग कस्बे लगातार हो रही चोरियों और बढ़ती आपराधिक बारदातो को लेकर व्यापारियों का एक प्रतिनिधिमंडल भरतपुर जाकर पुलिस महानिरीक्षक प्रसन्न कुमार खमेसरा से मिला और उन्हें व्यापार महासंघ की ओर से ज्ञापन देकर चोरी और अपराधिक वारदातों को रोकने के लिए तत्काल कारगर कदम उठाने की मांग की है।
ज्ञापन में डीग में व्यापिरियो द्धारा पुलिस की कार्यप्रणाली पर असंतोष जताते हुए कहा गया है  कि ड़ीग कस्बे में पुलिस की निष्क्रियता के चलते चोर और बदमाश बेखौफ हैं। जो दिनदहाड़े अवैध हथियारों का भय दिखाकर व्यापारियों से चौथ वसूली करने के प्रयास में लगे हुए हैं। कस्बे  की नई सड़क पर एस डी एम के सरकारी देवास के सामने व्यापारियों को आतंकित कर चौथ वसूली करने के लिए बाइक पर आए बदमाशों द्वारा दिनदहाड़े फायरिंग की गई। इसके बाद उन्हीं तीन नामजद बदमाशों द्वारा कस्बे के कामा गेट पर दिनदहाड़े किराने के थोक व्यापारी अशोक मित्तल की दुकान में घुसकर  फायरिंग कर उसे अपनी दुकान बंद करने की धमकी दी गई। और बदमाश दिनदहाड़े फरार हो गए। इसके अलावा डीग कस्बे के माहेश्वरी मोहल्ला निवासी इंदर गोयल के मकान का 14 अगस्त की रात को ताला तोड़ कर चोर करीब 20 लाख रुपये के जेबरात औऱ एक लाख 75 हजार रुपये नगद चुरा कर ले गए।  
इसी प्रकार 5 अगस्त की रात्रि में जब कस्बे के कामा गेट स्थित आदर्श कॉलोनी निवासी नरेश पुत्र दौलतराम अग्रवाल अपनी मां का देहांत हो जाने के कारण परिवार सहित बल्लभगढ़ गया हुआ था। पीछे से उसके मकान का ताला तोड़कर चोर लाखों रुपए के जेवरात और एक लाख 20 हजार रुपए चुरा कर ले गए। इससे पूर्व  टाउन पुलिस चौकी से मात्र दोसो मीटर दूर कस्बे के नीलकंठेश्वर महादेव के मंदिर के पास मुख्य बाजार में खड़ी एक स्विफ्ट गाड़ी की रात्रि में चोर पीछे की दोनों स्टेपनी टायर से चुरा कर ले गए। इसके अलावा कस्बे के नगर रोड पेट्रोल पंप संचालक महावीर जैन के मकान से ताला तोड़कर चोर उनकी एक लाइसेंसी बंदूक और पिस्टल सहित लाखों रुपए के सोने चांदी के जेवरात और नगदी चुरा कर ले गए। कस्बे के पुरानी ड़ीग के कंस मोहल्ला स्थित नत्थी लाल रावत के मकान से चोर ताला तोड़ कर लाखो रुपये के जेवरात और नगदी चोरी कर ले गए पर पुलिस ना तो अभी तक दिनदहाड़े फायरिंग कर भागे नामजद बदमाशो को गिरफ्तार कर पाई है और ना ही एक भी चोरी की बारदात का खुलासा कर चोरों को पकड़ कर माल बरामद किया है।जबकि सरे राह लोगो से मोबाइल छीनने और वाइक चोरी की घटनाएं तो लगभग प्रतिदिन हो रही है। ।व्यापारी नेताओ का कहना है कि लगातार हो रही चोरी की घटनाओ और आपराधिक वारदातों को लेकर व्यापारीयो और  कस्बे के बाशिंदों  में भय और असुरक्षा की भावना व्याप्त है तथा पुलिस के प्रति लोगों में असंतोष और रोष बढ़ता जा रहा है। उन्होंने पुलिस महा निरीक्षक से कस्बे की पुलिस चौकी जो कि पूर्व में ही सदर थाने में क्रमोन्नत हो चुकी है। वहां सदर थाना खुलवाने और सक्षम पुलिस अधिकारियों की नियुक्ति कर चोरी और आपराधिक वारदातों पर तत्काल अंकुश लगाने के लिए ठोस कदम उठाने तथा नामजद बदमाशों और चोरों को गिरफ्तार कर चोरी गया माल बरामद कराने की मांग की है प्रतिनिधिमंडल में व्यापार महासंघ डीग के संयोजक और जिला उपाध्यक्ष मनवीर जैन, सतीश तमोलिया, सचिव दाऊदयाल नसवारिया, भावना गंधी इंदर गोयल आदि व्यापारी नेता  शामिल थे ।

 

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................