मेले के चौराहे पर सामुदायिक शौचालय की खाली भूमि पर मिनी बस स्टैंड बनाने की मांग
राजगढ़ (अलवर, राजस्थान/ महावीर सैन) कस्बे के बांदीकुई मार्ग स्थित मेले के चौराहे के समीप सामुदायिक सुलभ शौचालय की खाली पड़ी भूमि पर रोडवेज बस बुकिंग को स्थानांतरण करने की मांग नगरपालिका वार्ड पार्षद प्रीति शर्मा ने उठाई। पार्षद प्रीति शर्मा ने बताया कि बांदिकुई व अलवर आने जाने के लिए अलग-अलग बुकिंग बनी हुई है। अलवर जाने के लिए जो बुकिंग बनी हुई है वह मुख्य चौराहे पर बनी हुई जहां दिनभर भीडभाड बनी रहती है तथा यात्रीभार भी ज्यादा रहता है। जिसके कारण यहां आये दिन दुर्घटना का अंदेशा बना रहता है। इस जगह पर ना तो यात्रियों की सुविधा के लिए छाया की कोई व्यवस्था है और ना ही बैठने की कोई सुविधा है। कमोबेश ऐसी ही स्थित बांदिकुई जाने वाली बुकिंग की है। उन्होंने बताया कि यह मुद्दा गत नगरपालिका की बैठक में उठाया था। उन्होंने कहा कि मेले के चौराहे के समीप मार्डन शौचालय बने हुए हैं वहां खाली जगह पड़ी हुई है जहां पर यदि रोडवेज की दोनों जगह की बुकिंग को स्थानांतरित कर लगाने की अनुमति दी जाये तो आमजन को सुविधा होगी। यहां पर पर्याप्त रूप से बैठने की जगह है। उन्होंने नगरपालिका प्रशासन से आमजन की समस्या के हितार्थ मेला के चौराहे पर खाली पड़ी जगह पर मिनी बस स्टैंड बनायें जाने की मांग की है।