महाविद्यालय की बिल्डिंग एवं लेक्चरर की समुचित व्यवस्थाएं करने की मांग

Sep 23, 2021 - 02:11
 0
महाविद्यालय की बिल्डिंग एवं लेक्चरर की समुचित व्यवस्थाएं करने की मांग

मकराना (नागौर,राजस्थान/ मोहम्मद शहजाद) राजकीय महाविद्यालय मकराना की बिल्डिंग, फर्नीचर, लेक्चरार सहित अन्य समुचित व्यवस्थाएं करने की मांग को लेकर सरपंच संघ नागौर जिलाध्यक्ष व जूसरी सरपंच प्रकाश भाकर के नेतृत्व में विद्यार्थियों द्वारा मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन तहसीलदार मकराना दिनेश कुमार शर्मा को सौपा गया। ज्ञापन में उन्होंने बताया कि राजकीय महाविद्यालय मकराना में आर्ट्स के प्रथम व द्वितीय वर्ष के कुल 124 विद्यार्थी अध्ययनरत हैं। जबकि महाविद्यालय हेतु बिल्डिंग का निर्माण नहीं हुआ हैं। विद्यार्थी एक कमरे के आंगन पर दरियों पर बैठकर अध्ययन कर रहे थे। जहां बारिश का पानी भरने से दरियां भी खराब हो गई। साथ ही कोई लेक्चरार भी नहीं होने से अध्ययन में काफी दिक्कतें हो रही हैं। सरपंच भाकर ने बताया कि मकराना सहित आसपास के हजारों छात्र छात्राएं पढ़ाई के लिए बड़े शहरों या दूर दराज स्थित महाविद्यालय में जाते हैं। उन्होंने बताया कि मकराना शहर नागौर जिले का सबसे बड़ा शहर, उद्योगिक क्षेत्र, घनी आबादी वाला क्षेत्र होने के साथ केवल पढ़ाई को छोड़कर संपन्न हैं। जिसके बाद भी क्षेत्र महाविद्यालय के विद्यार्थियों की ऐसी दुर्दशा होना दुर्भाग्यपूर्ण हैं। उन्होंने बताया कि वर्तमान में बिल्डिंग के अभाव में विद्यार्थी शहर की राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के कमरे में फर्नीचर के अभाव में आंगन पर बैठकर पढ़ रहे हैं। परंतु विद्यालय का भवन स्वंय ही सड़क लेवल से काफी नीचे होने से हर बारिश के मौसम में वहां पानी भर जाता हैं। उन्होंने बताया कि मकराना के लिए महाविद्यालय की स्वीकृति मिले दो वर्ष हो गए हैं। परंतु आज तक महाविद्यालय की बिल्डिंग नहीं बन पाई हैं। ऐसे में विद्यार्थियों को दर दर की ठोकरें खाने पड़ रही हैं। उन्होंने महाविद्यालय की बिल्डिंग, लेक्चरार, फर्नीचर सहित समुचित व्यवस्थाएं करने की मांग की है। इस दौरन भाकर के साथ महाविद्यालय के विद्यार्थी मौजूद रहे।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................