अवैध बजरी खनन पर डीएसटी की कार्यवाही, जेसीबी सहित बजरी से भरे दो ट्रेक्टर-ट्रॉली जप्त

डूंगरपुर (राजस्थान/ नरेश भोई) जिले अवैध कारोबार के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत बुधवार को डीएसटी ने अवैध बजरी के खिलाफ की कार्यवाही। जिला स्पेशल टीम के निरीक्षण दिलीप दान ने बताया कि मुखबीर से मिली सूचना की बोडिगामा नदी में जेसीबी से अवैध बजरी खनन किया जा रहा है। सूचना पर बोडिगामा नदी में दबिश दी गयी तो मौके पर अवैध रूप से बजरी खनन करते हुए एक जेसीबी व बजरी खनन से भरे हुए पाए गए। जिन्हें डिटेन कर किया जाकर पुलिस थाना साबला को सुपुर्द किया गया। कार्यवाही के दौरान पुलिस टीम में हैड कांस्टेबल नवीन,कानि महावीर , मुकेश,यशपाल,पंकज मौजूद थे।






