डिवाइडर के चलते पुरानी अनाज मंडी में लगने वाला जाम बना लोगों की परेशानी का सबब

Oct 9, 2020 - 22:34
 0
डिवाइडर के चलते पुरानी अनाज मंडी में लगने वाला जाम बना लोगों की परेशानी का सबब
डिवाइडर के चलते पुरानी अनाज मंडी में लगने वाला जाम बना लोगों की परेशानी का सबब

भरतपुर, राजस्थान

डीग (9 अक्टूबर)  डीग कस्बे की पुरानी अनाज मंडी में नगरपालिका द्वारा बनाया गया  डिवाइडर अब लोगों की परेशानी का सबब बना हुआ है , जहां डिवाइडर बनने से सड़क मार्ग सँकरा हो गया है जिसके चलते खाद बीज के लिए आए हुए किसानों द्धारा दुकानों के आगे ट्रैक्टर - ट्रॉली खड़ा करने के कारण यहां जाम लग जाता है जिसके कारण लोगो आवागमन में भारी परेशानी उठानी पड़ रही है। किसानो का कहना है कि वह खाद बीज लेने बाजार आते हैं तो अपना वाहन कहां खड़ा करें । इधर कस्बे वासियों का कहना है कि यह रोड काफी सँकरा है जहाँ डिवाइडर की आवश्यकता ही नहीं थी लेकिन बावजूद इसके नगरपालिका प्रशासन द्वारा डिवाइडर बनवाया गया है जिसका कोई औचित्य ही नहीं है 

 वहीं खाद बीज विक्रेता संघ जिला अध्यक्ष हरपाल सिंह फौजदार ने बताया कि कस्बे के लक्ष्मण मन्दिर से  पुरानी अनाज मंडी के संपूर्ण क्षेत्र में बनी सड़क की चौड़ाई बहुत कम है साथ ही सड़क के दोनों तरफ सब्जी व खाद बीज की दुकानें हैं जहाँ उपखंड क्षेत्र के ज्यादातर ग्रामीण अपने ट्रेक्टर - ट्रॉली के साथ बाजार में खाद बीज सहित अन्य सामान की खरीददारी  के लिए आते हैं , इसके अलावा डीग से दिल्ली के लिए भी यही एक मात्र मुख्य सड़क मार्ग है ऐसे में नगरपालिका द्वारा डिवाइडर बनाने से वहां आने - जाने वाहनों से काफी लंबा जाम लग जाता है जिससे लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है । वहीं खाद बीज विक्रेता संघ अध्यक्ष ने बताया कि कम जगह होने के बावजूद नगरपालिका प्रशासन द्वारा डिवाइडर का निर्माण करना औचित्यपूर्ण नहीं । उन्होंने कहा कि डिवाइडर के बनने से कई बार तो वाहन आपस में भिड़ भी जाते हैं जिससे काफी नुकसान और बड़ी दुर्घटना का अंदेशा बना रहता है । कस्बेवासियों और गणमान्य नागरिकों द्वारा नगरपालिका को कई बार इस समस्या से अवगत कराने के बाद भी नगरपालिका प्रशासन का लोगों की परेशानी की ओर कोई ध्यान नहीं है । रोजमर्रा की परेशानी से परेशान कस्बेवासी अब डिवाइडर को हटाने की माँग कर रहे हैं ।

संवाददाता पदम चन्द जैन की रिपोर्ट

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow