सरकार लोगों के पिछले 3 माह के बिजली के बिल माफ कर राहत प्रदान करें, भाजपा जिला प्रतिनिधि ने मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन

Jun 25, 2020 - 23:41
 0
सरकार लोगों के पिछले 3 माह के बिजली के बिल माफ कर राहत प्रदान करें, भाजपा जिला प्रतिनिधि ने मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन

डीग,भरतपुर 
डीग -25 जून डीग यहां भाजपा के जिला प्रतिनिधि ओर पार्टी के आे बी सी प्रकोष्ठ के जिला महामंत्री गौरव सोनी ने प्रदेश मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को ज्ञापन भेजकर प्रदेश में कोरोना महामारी से त्रस्त प्रदेशवासियों के पिछले 3 माह के बिजली बिल माफ कर उन्हें राहत प्रदान करने की मांग की है। ज्ञापन में कहां गया है की विश्वव्यापी कोरोना संक्रमण महामारी के चलते पिछले करीब तीन माह लॉकडाउन के कारण लोगों का रोजगार ठप हो गया है दिहाड़ी मजदूर और कमजोर वर्ग के लोग रोजगार के अभाव में गंभीर आर्थिक संकट से जूझ रहे हैं ।उन्हें अपने परिवार का पेट भरने के लिए दो जून की रोटी जुटाना मुश्किल हो रहा है

ऐसे हालात में प्रदेश की कांग्रेस सरकार उन्हें राहत देने के स्थान पर बिजली के मोटी मोटी राशि के बिल भेज कर उनकी आर्थिक कमर तोड़ने में लगी हुई है। उन्होंने कहा  है कि एक तरफ कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती सोनिया गांधी आए दिन प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर गरीब तबके को नगद आर्थिक मदद देने  की मांग कर रही है साथ ही कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी भी उत्तर प्रदेश सरकार से लोगों के 3 माह के बिजली के बिल माफ करने पर जोर दे रही है लेकिन राजस्थान में उनकी कांग्रेस पार्टी की सरकार है फिर यहां वह क्यों नहीं  विजली के 3 माह के बिल माफ करा कर जनता को राहत प्रदान की जा रही हैं इससे तो ऐसा लगता है कि कांग्रेस के नेताओं की कथनी और करनी में अंतर है जो जनता को बेवकूफ बनाने के लिए कहते कुछ है और करते कुछ है।
 

डीग से पदम जैन की रिपोर्ट
 

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow