प्रवासी मजदूरों के लिए सरकार की नई योजना, 6 राज्यो में मिलेगा रोजगार
●गांवों के लिए एक बड़ी योजना की शुरुआत होने जा रही है
●योजना की लॉन्चिंग 20 जून को पीएम नरेंद्र मोदी करेंगे
कोरोना संकट में घर लौटे प्रवासी मजदूरों के रोजगार छिन जाने पर वह लोग बेरोजगार हो गए हैं इसके लिए केंद्र सरकार ने गरीब कल्याण रोजगार अभियान शुरू करने का फैसला किया है इसके तहत राजस्थान राज्य सहित 6 अन्य राज्यों के 116 जिलों में 125 दिन तक सार्वजनिक कार्य कराने का लक्ष्य है इस योजना पर 50 हजार करोड रुपए खर्च होंगे
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि इस अभियान में राजस्थान के अलावा मध्य प्रदेश, झारखंड, उत्तर प्रदेश, बिहार और उड़ीसा शामिल किए गए हैं हर जिले में कम से कम 25 हजार मजदूरों को इस अभियान से जोड़ा जाएगा जिससे उन्हें रोजगार प्रदान किया जा सके प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 20 जून को बिहार के खगड़िया जिले के एक गांव से इसका उद्घाटन करेंगे
इस अभियान के द्वारा तालाब बनाना ,दीवार बनाना, पशुपालन के लिए आवास बनाना ,सड़कों और पुलों का निर्माण करना आदि कार्य किए जाएंगे।