गोविंद ने राष्ट्रीय चैंपियनशिप मैच में जीता स्वर्ण पदक, बने स्ट्रांग मैन ऑफ इंडिया

भरतपुर (राजस्थान/ हरीओम मीणा) भरतपुर -कुम्हेर तहसील के तालफरा गांव के लाल गोविंद से भरतपुर जिले का नाम रोशन करते हुऐ राष्ट्रीय चैंपियनशिप मैच जीत कर स्वर्ण पदक प्राप्त कर गोविद बने स्ट्रांग मैन ऑफ इंडिया।
हाल ही हुए 11-02-2021 से 14-02-2021 चैपियनशिप मैच झालावाड़ में आयोजित हुई यूथ जूनियर तथा सीनियर रॉ पावर लिफ्टिंग प्रतियोगिता में कुम्हेर के निकटवर्ती गांव तालफरा के गोविंद सिंह ने सर्विसेज की ओर से 60 किलो भार वर्ग में खेलते हुए स्क्वायड में 190 तथा बेंच प्रेस में 110 तथा इसको डेड लिफ्ट में 210किलो भार उठाकर स्वर्ण पदक जीता । गोविंद सिंह को सीनियर वर्ग का स्ट्रॉन्ग मैन ऑफ इंडिया के खिताब से भी नवाजा गया। विदित है कि सिंह से पहले दर्जनों पदक राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय स्तर पर जीत चुके हैं उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता कोच गुरमीत सिंह एवं यूपी रो पावरलिफ्टिंग फेडरेशन की जनरल सेक्टरी प्रिया सिंह एवं फिजियोथैरेपिस्ट डॉक्टर दिनेश गुर्जर के साथ-साथ सभी टीम साथियों को देते हैं । गोविंद सिंह के गांव पहुंचने पर रॉ पावर लिफ्टिंग यूपी के पदाधिकारियों ने पुष्प माला पहनाकर सम्मानित किया एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इस मौके पर विनोद चौधरी, बनेसिंह सरपंच, मुकेश आर्य ओंकार सिंह गुरमीत सिंह सोनू चौधरी के साथ अन्य लोग मौजुद रहे।






