विस्फोटक पदार्थ सामग्री का गोदाम बनाने के विरोध में ग्रामीण हुए एकजुट, लाठी-डंडे लेकर सैकड़ों ग्रामीण मौके पर पहुंचे

Jan 10, 2021 - 22:07
 0
विस्फोटक पदार्थ सामग्री का गोदाम बनाने के विरोध में ग्रामीण हुए एकजुट, लाठी-डंडे लेकर सैकड़ों ग्रामीण मौके पर पहुंचे

रामगढ़ (अलवर,राजस्थान/ योगेश चंद ) ग्राम पंचायत बंजीरका अंतर्गत नाडका से बमनीखेड़ा मार्ग पर खैरथल के व्यवसाई एसके ट्रेडर्स द्वारा कृषि भूमि खरीद उसमें विस्फोटक पदार्थ का गोदाम बनाने के लिए प्रशासन से और ग्राम पंचायत से स्वीकृति मांगी गई। जैसे ही ग्राम पंचायत और ग्रामीणों को इस बारे में मालूम चला तो सैकड़ों ग्रामीणों ने विरोध जताया और एसडीएम कलेक्टर ग्राम पंचायत को लिखित में ज्ञापन दे गोदाम बनाने का विरोध किया।! इस सब के बावजूद भी एसके ट्रेडर्स मालिक द्वारा गोदाम बनाया जाने लगा और नीम खुदाई करने लगे तो जैसे ही ग्रामीणों को मालूम चला सैकड़ों ग्रामीण मौके पर आ गए और प्रशासन को अवगत कराते हुए विरोध जताया ग्रामीणों ने बताया कि जहां यह विस्फोटक सामग्री का गोदाम बना रहे हैं
 उसके पास सैकड़ों बोरिंग लगे हुए हैं और उसके नजदीक ही एक स्कूल है जिसमें 400 से अधिक बच्चे अध्ययनरत हैं उस खेत के पास आबादी क्षेत्र है जहां पर काफी घर बने है l उसके बावजूद भी गोदाम बनाने से नहीं रोका गया इसलिए ग्रामीणों को विरोध में लाठी-डंडे लेकर आना पड़ा है और चेतावनी दी है कि यदि गोदाम बनाया तो कोई भी बड़ा हादसा हो सकता है इसकी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी इस बारे में राजनेताओं का भी एसके ट्रेडर्स को संरक्षण प्राप्त है इस कारण ग्रामीणों की कोई नहीं सुन रहा हमारी मीडिया के माध्यम से सरकार और प्रशासन से मांग है कि विस्फोटक पदार्थ के लिए गोदाम बना करने के लिए जो नीम खोदी जा रही है l उसको रोका जाए अगर नहीं रोका जाएगा तो प्रशासन कोई बड़ी घटना होने का जिम्मेदार रहेगा l मौके पर पुलिस थाना रामगढ़ द्वारा सूचना मिलने पर एएसआई हर प्रसाद शर्मा मय जाब्ते के पहुंचे l ग्रामीणों को समझाइश के बाद वापिस भेजें

 

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................