इनरव्हील क्लब बहरोड़ को कार्यो की समीक्षा के आधार पर मिले 8 अवार्ड

Aug 29, 2020 - 01:30
 0
इनरव्हील क्लब बहरोड़ को कार्यो की समीक्षा के आधार पर मिले 8 अवार्ड

अलवर,राजस्थान 
बहरोड- कोविड-19 पैनेडेमिक के चलते पहली बार इनरव्हील क्लब की डिस्ट्रिक्ट असेंबली वर्चुअली की गई जिसमें डॉक्टर कैलोपी जैन को नया डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन नियुक्त किया गया और उनकी टीम का इंस्टॉलेशन किया गया! पूर्व डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन रचना सांघी ने गत वर्ष में डिस्ट्रिक्ट 305 के सभी क्लबों द्वारा किए गए कार्यों की समीक्षा के आधार पर अवॉर्ड्स एनाउंस किए जिसमें इनरव्हील क्लब बहरोड़ को पहली बार आठ अवार्ड्स  लेने का सौभाग्य प्राप्त हुआ! जिसमें प्रशंसा पुरस्कार की कैटेगिरी में कम्युनिटी सर्विस, एजुकेशनल हेल्प, केयरिंग फॉर वूमेन एंड गर्ल्स, प्रमोटिंग इनर व्हील ब्रांड, केयर एंड सपोर्ट फॉर द हैंडीकैपड, हेल्प ड्यूरिंग कोविड-19, अटेंडेंस इन डिस्टिक असेंबली आदि अवार्ड्स मिले  और उत्कृष्टता अवार्ड की कैटेगरी में उत्साही बेस्ट प्रेसिडेंट का अवार्ड इनरव्हील क्लब बहरोड अध्यक्ष अनुपमा शर्मा को दिया गया!  पूर्व डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन रचना सांघी ने बताया कि इन अवॉर्ड्स को कोविड-19  पैनेडेमिक की वजह से सामान्य परिस्थितियां आने पर इनरव्हील के आगामी समारोह में प्रदान किया जायेगा! इनरव्हील अध्यक्ष अनुपमा शर्मा ने बताया कि वह अपने इस कार्यकाल के दौरान अपनी टीम के साथ लगन और मेहनत के साथ काम करने की वजह से इस सम्मान के हकदार हो पाए हैं छोटा क्लब होने के बावजूद हम लोग अपने स्तर पर प्रयासों के जरिए  इतने आगे पहुंच सके हैं जिसमें मुझे अपनी टीम इनरव्हील अन्य सहयोगियों, शुभचिंतकों  और मीडिया का भरपूर सहयोग मिला है और मैं इन सभी की बेहद आभारी हूँ!  मुझे आशा  ही नहीं संपूर्ण विश्वास है की इन सभी के सहयोग से आगे भी हम इसी तरह निस्वार्थ भाव से सामाजिक कार्य करते रहेंगे! क्लब अध्यक्ष अनुपमा शर्मा, क्लब कोषाध्यक्ष संगीता शर्मा, क्लब एडीटर रेणुका यादव एवं क्लब वरिष्ठ सदस्य बबीता शर्मा ने अपने क्लब चार्टर को लेकर सबका मुंह मीठा कर खुशी मनाई!

  • संवाददाता योगेश शर्मा की रिपोर्ट

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow