जन जागृति संस्थान बहरोड़ ने किया हाइपोक्लोराइड विलियन का छिड़काव

बहरोड़ (अलवर,राजस्थान/ योगेश शर्मा) कोविड19 के चलते विश्व में फैली कोरोना महामारी की वजह से चारों तरफ मचे हाहाकार के दौरान हर तरफ कोविड19 के प्रकोप से बचने हेतु हाइपोक्लोराइट विलियन का छिड़काव किया जा रहा है। इसी क्रम में बहरोड़ कस्बे में जन जागृति संस्थान के तत्वाधान में संचालित शरबती देवी दिव्यांग सशक्तिकरण केंद्र बहरोड़ द्वारा संस्थान परिसर सहित आसपास के क्षेत्र में हाइपोक्लोराइड विलियन का छिड़काव किया गया। बता दे यह संस्था दिव्यांग बालकों के कल्याणार्थ संचालित क्षेत्र की एकमात्र संस्था है जो दिव्यांग बालकों हेतु पूर्णतया निशुल्क संचालित है। इस मौके पर संस्था अध्यक्ष रवि कुमार, व्यवस्थापक अनिल कुमार, महेश कुमार, संस्थापक राकेश कुमार, विशेष शिक्षक संजय बागड़ी, भारतीय कलाकार संघ के अलवर जिलाध्यक्ष कुलदीप शर्मा एवं रविंद्र कुमार मौजूद रहे।






