कठूमर ने एसडीएम व डीएसपी के नेतृत्व मे कोरोना गाईडलाईन की पालना को लेकर निकाला फ्लैग मार्च

Jan 13, 2022 - 02:32
 0
कठूमर ने एसडीएम व डीएसपी के नेतृत्व मे कोरोना गाईडलाईन की पालना को लेकर निकाला फ्लैग मार्च

कठूमर (अलवर,राजस्थान/ जीतेन्द्र जैन) उपखंड मुख्यालय पर एसडीएम रामकिशोर मीणा और  पुलिस उपाधीक्षक राजेश शर्मा के नेतृत्व में फ्लैग मार्च निकाला गया और लोगों को कोरोना से जागरूक करने का संदेश दिया। कस्बे के बाजारों व अहिंसा सर्किल पर होते हुए  कोरोना के के निर्देशों की पालना में कस्बे में कोरोना की तीसरी लहर को देखते हुए ग्रामीणों को कोरोना महामारी से बचने के लिए सरकार द्वारा जारी की गई नवीन गाईड लाईन की पालना करे। उन्होंने यह भी कहा कि वे लोगों को बतावें कि वे सार्वजनिक स्थल पर अनिवार्य रूप से मास्क पहनें, सामाजिक दूरी के लिए 2 गज दूरी का फासला बनाएं रखें। उपखण्ड अधिकारी रामकिशोर मीणा ने लोगों को कोरोना बचाव के उपायों के बारें में विस्तार से जानकारी दे एवं साथ ही बताया कि बचाव ही इस बीमारी का मूल मंत्र है।, इसलिए अपने परिवार के सभी सदस्यों को बचाव के उपाय करने के लिए अवगत कराएं। उन्होंने यह भी कहा कि लोगों को समझाईश करे कि वे बिना कार्य के बेवजह घर से बाहर नहीं निकलें, वहीं नियमित रूप से हाथों को साबुन से धोएं, कोरोना बीमारी के लक्षण दिखते ही नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र में चिकित्सक को अवश्य ही जांच कराएं। उन्होंने फ्लैग मार्च के दौरान यह भी बताया कि वे लोगों को बताएं कि सरकार की गाईड लाईन की पालना उलंघन करने पर उनसे जुर्माना राशि भी वसूल की जाएगी। उन्होंने यह भी बताया कि जिन लोगों के अभी तक एक भी कोविड का टीका नहीं लगा है।या एक ही टीका लगा है, उनकों समझावें कि वे अनिवार्य रूप से कोविड का टीकाकरण करावें। साथ ही दुकानदारों को भी बतावें कि वे बिना मास्क पहनें हुए उनकी दुकान पर आता है तो उन्हें सामान नहीं दे एवं मास्क पहनने के लिए पाबंद करावे। इस दौरान लक्ष्मणगढ पुलिस उपाधीक्षक राजेश शर्मा व कठूमर थानाधिकारी कमल सिंह पुलिस अधिकारियों के साथ कस्बे में पुलिस बल के साथ पैदल मार्च निकाला गया।।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क ll बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................ मौजूदा समय में डिजिटल मीडिया की उपयोगिता लगातार बढ़ रही है। आलम तो यह है कि हर कोई डिजिटल मीडिया से जुड़ा रहना चाहता है। लोग देश में हो या फिर विदेश में डिजिटल मीडिया के सहारे लोगों को बेहद कम वक्त में ताजा सूचनायें भी प्राप्त हो जाती है ★ G Express News के लिखने का जज्बा कोई तोड़ नहीं सकता ★ क्योंकि यहां ना जेक चलता ना ही चेक और खबर रुकवाने के लिए ना रिश्तेदार फोन कर सकते औऱ ना ही ओर.... ईमानदार ना रुका ना झुका..... क्योंकि सच आज भी जिंदा है और ईमानदार अधिकारी आज भी हमारे भारत देश में कार्य कर रहे हैं जिनकी वजह से हमारे भारतीय नागरिक सुरक्षित है