73वें वार्षिक वर्चुअल संत निरंकारी समागम का आगाज़ आज से, घर - घर में सजेगा अनूठा स्वरूप

Dec 4, 2020 - 20:12
 0
73वें वार्षिक वर्चुअल संत निरंकारी समागम का आगाज़ आज से,  घर - घर में सजेगा अनूठा स्वरूप

अलवर,राजस्थान / हीरालाल भूरानी:
खैरथल:- 73 वां वार्षिक निरंकारी संत समागम पिछले 72 वर्षों की परंपरा को आगे बढ़ाते हुए इस वर्ष विश्व की परिस्थिति को देखते हुए वर्चुअल रुप में आयोजित किया जायेगा। संत निरंकारी मंडल खैरथल की मीडिया सहायक सोनम प्रेमी ने बताया कि इस समागम  का शुभारंभ कल शनिवार, 5 दिसंबर को होने जा रहा है। देश एवं विदेश की विविधता से परिपूर्ण संस्कृति एवं संप्रभुता की बहुरंगी छठा इस वर्चुअल संत समागम में देखने को मिलेगी। वार्षिक निरंकारी संत समागम की तैयारियां पूर्ण समर्पण भाव एवं सजगता के साथ, सरकार द्वारा जारी किए गये दिशा निर्देशों (जब तक दवाई नहीं, तब तक ढिलाई नहीं) को ध्यान में रखकर ही की गई हैं। 
इस वर्ष मुख्य विषय ‘स्थिरता’ पर आधारित गीत, विचार, कविताओं को प्रस्तुत किया जायेगा।  यद्यपि यह समागम वर्चुअल रूप में है, फिर भी इसे सजीव रूप देने के लिए मिशन द्वारा दिन-रात अनथक प्रयास किये गये ताकि जब इसका प्रसारण किया जाये तो भक्तों को हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी प्रत्यक्ष समागम जैसी ही अनुभूति प्राप्त हो और यह सब सद्गुरु माता सुदीक्षा जी महाराज के दिव्य मार्गदर्शन द्वारा ही संभव हो पाया है।
समागम का प्रसारण तीनों दिन मिशन की वेबसाईट पर 4:30 से रात्रि 9:00 बजे तक तथा संस्कार टी.वी. चैनल पर भी 5:30 से रात्रि 9:00 बजे तक प्रसारित किया जायेगा। जिसका लाभ विश्वभर के समस्त श्रद्धालु भक्त एवं प्रभुप्रेमी जन उठा पायेंगे। इस समागम का मुख्य उद्देश्य सत्य, प्रेम एवं एकत्व पर आधारित शांतिपूर्ण सह-अस्तित्व से युक्त मानव समाज का निर्माण करना एवं अपने स्वभाव में स्थिरता को अपनाकर जीवन को सहज व सरल बनाना है। 


 

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................