बयाना में प्रधान की भांति उपप्रधान पद पर भी निर्दलीय ने बाजी मारी

Sep 8, 2021 - 22:15
 0
बयाना में प्रधान की भांति उपप्रधान पद पर भी निर्दलीय ने बाजी मारी

बयाना (भरतपुर,राजस्थान/ राजीव झालानी) बयाना में मंगलवार को उपप्रधान पद के चुनाव को लेकर भी काफी गहमा गहमी का माहौल रहा और दो पक्षों में चल रही खींचतान व कशमकश के चलते लोगों में चुनाव परिणाम जानने को लेकर उत्सुकता बनी रही। शाम पांच बजे बाद निर्वाचन अधिकारी की ओर से घोषित किए गए चुनाव परिणाम के अनुसार जीरों के मुकाबले विजयी प्रत्याशी विक्रमसिंह सिकंदरा ने 23 में से 15 मत प्राप्त किए। जबकि उपप्रधान पद के लिए उनकी प्रतिद्वंदी उर्मिला देवी अंती को एक भी मत नही मिला। उन्होंने खुद भी अपना मत नही डाला। दोनों ही प्रत्याशीयों ने उपप्रधान पद के लिए निर्दलीय प्रत्याशीयों के रूप में नामांकन भरे थे। इनके अलावा तीसरे व निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में ही ममतादेवी ने भी नामांकन भरा था। किन्तु नामवापसी के अंतिम क्षणों में उन्होंने अपना नामांकन वापस ले लिया था। ममता देवी के भी निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नामांकन भरने से एक खेमे में काफी खलबली और बेचैनी मच गई थी। किन्तु बाद में नाम वापसी पर सहमति बन गई थी। 
प्रधान व उपप्रधान के चुनाव में विभिन्न पार्टीयों के तीन दिग्गजों की तिकडी का विशेष कमाल बताया जा रहा है। प्रधान व उपप्रधान का चुनाव निर्दलीय प्रत्याशीयों के रूप में कराना भी सोची समझी रणनीती का हिस्सा बताया रहा है। राजनीती के इस खेल को देखकर राजनीती से वास्ता रखने वाले कुछ लोग काफी हतप्रभ है। प्रधान पद की भांति उपप्रधान पद के चुनाव को लेकर भी नवनिर्वाचित पंचायत समिती सदस्यों की बाडे बंदी व राजनैतिक गुटबाजीयों को लेकर भी लोगों में तरह तरह की चर्चाऐं रही।
चुनाव के बाद मतदान केन्द्र से बाहर निकलते ही नवनिर्वाचित प्रधान मुकेश कोली व उपप्रधान विक्रमसिंह सिकंदरा को उनके समर्थकों व कार्यकर्ताओं ने फूलमालाओं से लादकर जोशीले नारे लगाए। इस मौके पर पूर्वप्रधान महेन्द्र तिवारी, कांग्रेस नेता दिनेश सूपा, भाजपा नेता चौधरी धर्मसिंह सहित अन्य भाजपा व कांग्रेस नेताओं एवं पंचायत समिती सदस्यों व सरपंचों ने भी उन्हें जीत की बधाई देते हुए शुभकामनाऐं दी। इससे पहले चुनाव परिणाम घोषित होने के पश्चात निर्वाचन अधिकारी विनीता स्वामी ने नवनिर्वाचित उपप्रधान विक्रम सिंह को निर्वाचन प्रमाणपत्र सौंपते हुए पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई। अपनी जीत के बाद नवनिर्वाचित प्रधान व उपप्रधान ने पत्रकारों से वार्ता करते हुए बताया कि वह दोनों मिलजुलकर सभी के सहयोग व सहमति से गांवों के चहुंमुखि विकास व समस्याओं के समाधान के भरसक प्रयास करंेगे। उन्होंने सभी मतदाताओं, कार्यकर्ताओं, समर्थकों व सहयोगीयों का भी आभार जताया।

 

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................