पांच दिवसीय ओपन एयर सेशन कैंप का हुआ समापन

Dec 14, 2024 - 18:50
 0
पांच दिवसीय ओपन एयर सेशन कैंप का हुआ समापन

मकराना (मोहम्मद शहजाद)। शहर के निकटवर्ती बोरावड के गीतांजलि बीएड, कॉलेज व आरके टीटी कॉलेज के संयुक्त तत्वाधान में चल रहा ओपन एयर सेशन कैंप का समापन समारोह पूर्वक हुआ। समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में पुलिस उपाधीक्षक भवानी सिंह शेखावत एवं समारोह की अध्यक्षता यूको बैंक सहायक प्रबंधक राम जस घायल उपस्थित रहे। कार्यक्रम की विधिवत्त शुरुआत मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर की गई। तत्पश्चात गीतांजलि बीएड, कॉलेज एवं आरके टीटी कॉलेज की छात्राओं ने मनमोहक एवं आकर्षक प्रस्तुतियां, लोक नृत्य, वेस्टर्न नृत्य और कई प्रकार के नाटक कविता और सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। इस अवसर पर मिस गीतांजलि का अवार्ड एवं मिस आर के टीटी कॉलेज का अवार्ड भी अलग-अलग छात्र अध्यापिकाओ को प्रदान किया गया। मिस गीतांजलि प्रतियोगिता की विजेता रकम सैनी रही जबकि फर्स्ट रनर अप सुनीता कुमावत रही। सेकंड रनर अप पूजा कूकना रही। इसी प्रकार आरकेटीटी कॉलेज की मिस आर के टीटी की विजेता करणवीर कौर रही। आए हुए अतिथियों ने सभी छात्राओं द्वारा प्रस्तुत कार्यक्रम की प्रशंसा की तथा पांच दिवस में विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिता के  विजेताओं का पारितोषिक प्रदान किया गया। इस दौरान मुख्य अतिथि भवानी सिंह शेखावत ने अपने उद्बोधन से छात्राओं को भविष्य निर्माण के लिए प्रोत्साहित किया। इस अवसर पर कॉलेज प्राचार्य रविंद्र सिंह, शिविर प्रभारी नंदराम चौधरी, वरिष्ठ प्रवक्ता मुकेश चौहान, राजेंद्र महात्मा, राजेंद्र सैनी, मुरारी लाल मीणा, लाला पारीक, अनिता कुमावत, श्री राम अड्डानिया, महावीर सिंह, आबिद अली, तनुजा खटोड़, सहित अन्य उपस्थित रहे। इस अवसर पर कालेज निदेशक परवेज खान ने आए  हुए सभी अतिथियों का माला एवं साफा पहनाकर स्वागत किया।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क ll बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................ मौजूदा समय में डिजिटल मीडिया की उपयोगिता लगातार बढ़ रही है। आलम तो यह है कि हर कोई डिजिटल मीडिया से जुड़ा रहना चाहता है। लोग देश में हो या फिर विदेश में डिजिटल मीडिया के सहारे लोगों को बेहद कम वक्त में ताजा सूचनायें भी प्राप्त हो जाती है ★ G Express News के लिखने का जज्बा कोई तोड़ नहीं सकता ★ क्योंकि यहां ना जेक चलता ना ही चेक और खबर रुकवाने के लिए ना रिश्तेदार फोन कर सकते औऱ ना ही ओर.... ईमानदार ना रुका ना झुका..... क्योंकि सच आज भी जिंदा है और ईमानदार अधिकारी आज भी हमारे भारत देश में कार्य कर रहे हैं जिनकी वजह से हमारे भारतीय नागरिक सुरक्षित है