बिना परमिशन के हुई महापंचायत, सरकार के नुमाइंदो ने उडाई गाइड लाइन की धज्जियां

Jan 31, 2022 - 03:35
 0
बिना परमिशन के हुई महापंचायत, सरकार के नुमाइंदो ने उडाई गाइड लाइन की धज्जियां
फोटो- अगावली में हुई महापंचायत में उमडी भीड।

बयाना (भरतपुर, राजस्थान/ राजीव झालानी)  बयाना उपखंड के गांव अगावली में शनिवार को हुई कथित महापंचायत में कोविड गाइड लाइन की खुलकर धज्जियां उडाई गई। वहीं सरकार के नुमांइदो ने ही सरकार के आदेशों को ठंेगा दिखाते हुए अपनी मनमानी की। यह कथित महापंचायत लोगों में विशेष चर्चा का विषय बनी हुई है और ग्रामीण इस आयोजन को लेकर तरह तरह की बातें करने लगे है। यह महापंचायत वहां एक क्रेशर यूनिट में कुछ दिनों पूर्व दम घूटने से दो युवकों की मौत व कथित खनन मजदूरों के हितों के नाम पर आयोजित की गई बताई। जिसमें स्थानीय ग्रामीणों व आसपास के लोगों के बजाय दूसरे विधानसभा क्षेत्रों से आए लोगों की संख्या ज्यादा थी और वहीं लोग आगे बैठकर बार बार नारेबाजी और आयोजकों के इशारे पर बार बार हाथ उठाकर उनकी बात का समर्थन करते रहे थे। जबकि सभा में मौजूद गिने चुने स्थानीय ग्रामीण मूकदर्शक बने यह तमाशा देखते रहे। उनकी समझ में यह नही आ रहा था कि यह लोग अपने क्षेत्र को छोडकर यहां राजनीती करने क्यों आ रहे है। कहीं ऐसा तो नही कि वह स्थानीय ग्रामीणों व कथित खनन मजदूरों और मृतकों की लाशों के नाम पर अपनी जेबें भरने की लडाई तो नही लड रहे। इस महापंचायत के आयोजन की ना तो पुलिस प्रशासन से स्वीकृती ली गई और ना ही कोविड गाइडलाइन के नियमों की पालना की जा सकी थी। इस पंचायत के आयोजक कुछ दिनों पूर्व उनके अपने क्षेत्र कस्बा उच्चैन में एक बर्खास्त पुलिसकर्मी की बेटी की शादी में उमडी भारी भीड के बीच मौजूदगी व उनकी उपस्थिती में 1.15 करोड का नगद दहेज दिए जाने वाली शादी को लेकर भी सूर्खियों में रहे है। अब देखना यह है कि आम आदमी पर कानून का डंडा चलाने वाले अधिकारी इस पंचायत के आयोजकों व कानून की धज्जियां उडाने वाले लोगों पर कानून का डंडा चलाते है या फिर निर्दोष और भोले भाले ग्रामीणों पर या फिर नेताजी के दबाब में अन्य किसी पर कानून का डंडा चलाते है। इधर अब आसपास के कई गांवो के ग्रामीण एक और महापंचायत का आयोजन करने पर विचार कर रहे है। जिसमें उनकी जिविका व धंधे रोजगार को लेकर चर्चा की जाएगी। वहीं भारतीय किसान यूनियन अम्बावता के राष्ट्रीय महासचिव सुरेन्द्रसिंह कंसाना का कहना है कि दलबदलकर सत्ता में आए नदबई उच्चैन विधायक को अपनी मर्यादाओं का ध्यान रखते हुए अपने ही क्षेत्र की समस्याओं के समाधान के प्रयास करें तो उनके लिए व क्षेत्र की जनता के लिए ज्यादा अच्छा रहेगा। वह दूसरों के घर की चिंता करने के बजाए अपने घर की चिंता करे तो ज्यादा अच्छा रहेगा। उन्होंने नदबई विधायक के क्षेत्र में ही उनके चहेते व लाए गए अधिकारीयों की ओर से किए जा रहे भ्रष्टाचार व  उनके ही क्षेत्र में नेशनल हाइवे पर होने वाली लूटखसोंट को लेकर भी सवाल उठाते हुए कहा कि अगर उन्हें जनता की चिंता है तो पहले भ्रष्टाचार की आड में हो रहे जनता के शोषण को रोकने का काम करें। उन्होंने विधायक अवाना पर उधोगपतियों व व्यापारीयों एवं अधिकारीयों पर दबाब बनाकर मंथली फिक्स करने के भी आरोप लगाते हुए गांधीवादी मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से भ्रष्टाचार की रोकथाम के प्रभावी उपाय किए जाने की मांग की है। किसान यूनियन नेता कंसाना ने बताया कि उन्हें अब चुप रहने के लिए झूठे मुकदमों में फंसाए जाने की भी धमकियां दी जा रही है और वह पूर्व में भी जनता के हित में आवाज उठाने वाले कई लोगों के विरूद्ध भी ऐसे झूठे मुकदमें लगवा चुके है। 

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क ll बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................ मौजूदा समय में डिजिटल मीडिया की उपयोगिता लगातार बढ़ रही है। आलम तो यह है कि हर कोई डिजिटल मीडिया से जुड़ा रहना चाहता है। लोग देश में हो या फिर विदेश में डिजिटल मीडिया के सहारे लोगों को बेहद कम वक्त में ताजा सूचनायें भी प्राप्त हो जाती है ★ G Express News के लिखने का जज्बा कोई तोड़ नहीं सकता ★ क्योंकि यहां ना जेक चलता ना ही चेक और खबर रुकवाने के लिए ना रिश्तेदार फोन कर सकते औऱ ना ही ओर.... ईमानदार ना रुका ना झुका..... क्योंकि सच आज भी जिंदा है और ईमानदार अधिकारी आज भी हमारे भारत देश में कार्य कर रहे हैं जिनकी वजह से हमारे भारतीय नागरिक सुरक्षित है