महाराजा विश्वेन्द्र सिंह ने डीग में किया कोविड सेन्टर का उद्घाटन

कस्तूरबा गांधी छात्रावास बना असथाई अस्पताल, लुपिन के उपलब्ध कराए आॅक्सीजन काॅन्सट्रेटर

May 20, 2021 - 09:12
 0
महाराजा विश्वेन्द्र सिंह ने डीग में किया कोविड सेन्टर का उद्घाटन

भुसावर (भरतपुर, राजस्थान/ रामचन्द सैनी) कोरोना महामारी के कोविड पाॅजिटव रोगियों के स्वास्थ्य लाभ के लिए प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग के द्वारा कस्वा डीग स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय व छात्रावास भवन पर बनाए अस्थाई कोविड सेन्टर का उद्घाटन डीग-कुम्हेर के विधायक व पूर्व केविनेट मंत्री तथा भरतपुर रिसायत के महाराजा विश्वेन्द्रसिंह के मुख्य आतिथ्य एवं लुपिन के अधिशाषी निदेशक सीताराम गुप्ता की अध्यक्षता में हुआ। पूर्व मंत्री व विधायक विश्वेन्द्रसिंह ने कहा कि निर्वाचन क्षेत्र के कोविड पाॅजिटिव रोगियों को अब इलाज के लिए भरतपुर,जयपुर सहित अन्य स्थान पर नही जाना पडेगा,जिनके स्वास्थ्य लाभ के लिए डीग स्थित कस्तूरबा गांधी छात्रावास पर अस्थाई कोविड अस्पताल बनाया जा चुका है,जो 30 बैड का अस्पताल होगा। उन्होने कहा कि कोविड पाॅजिटिव रोगी को बेहतर चिकित्सा सुविधाए मिलेगी और प्राणवायु (आॅक्सीजन) भी मिलेगी। जिला मुख्यालय सहित प्रत्येक विधानसभा स्तर पर अस्थाई कोविड सेन्टर बनाए जा रहे है, कुम्हेर, वैर, बयाना, कामां, नदबई ,बयाना आदि में कोविड सेन्टरों का शुभारम्भ हो गया,जहां स्थानीय कोविड पाॅजिटिव रोगी इलाज करा रहे है,उक्त कोविड सेन्टरों से शुभारम्भ होने से जिला अस्पताल पर रोगियों की सख्यां में कमी आऐगी और भार व दवाव भी कम होगा। उन्होने कहा कि लुपिन फाउन्डेशन के अधिशाषी निदेशक सीताराम गुप्ता के द्वारा कोविड महामारी काल में प्रशासन, चिकित्सा ,पुलिस आदि विभाग सहित आमजन के प्रति सराहनीय काम किए जा रहे है। प्रशासन,पुलिस, चिकित्सा आदि विभाग को मास्क , सेनेटाइजर ,ग्लब्स, थर्मा मीटर गन आदि राहत सामग्री सहित आमजन को राशन सामग्री ,मास्क, भोजन,दवा आदि उपलब्ध कराए जा रहे है। आज भी कोविड सेन्टरों पर रोगी के स्वास्थ्य लाभ को आॅक्सीजन काॅन्सट्रेटर, पीपीई किट, मास्क, दवाएं, हाईजिक किट आदि राहत सामग्री मुहैया कराई जा रही है। लुपिन के डीग ,चिकसाना, कुम्हेर, भरतपुर आदि स्थान के कोविड सेन्टरों पर आॅक्सीजन काॅन्सट्रेटर भेंट किए है,जो सराहनीय काम है और मानव सेवा भी है। लुपिन के अधिशाषी निदेशक सीताराम गुप्ता ने कहा कि कोरोना महामारी से मानव जीवन सुरक्षा एवं कोविड प्रोटोकाॅल को मददेनजर प्रशासन,चिकित्सा,पुलिस सहित आमजन एवं कोविड पाॅजिटिव व संक्रमण से पीडित व्यक्ति तथा रोगी के परिजनों की मदद के लिए लुपिन हर समय तैयार रहेगी,कोविड सेन्टरों पर लुपिन बेहतर सुविधाए उपलब्ध कराऐगी और प्रशासन को कोविड बचाव की राहत सामग्री भी मुहैया कराऐगी। उन्होने कहा कि जिले के पाॅलिटेनिक काॅलेज के बाद वैर,चिकसाना,वैलारा-कुम्हेर,डीग,कामां आदि पर बने कोविड सेन्टरों पर रोगी एवं प्रशासन को राहत सामग्री एवं आवश्यकत सामग्री भेजी जा चुकी है,ये कार्य अन्य सेन्टरों पर भी भेजा जाऐगा। वहीं डीग शाखा के कॉर्डिनेटर सुरेश गुप्ता के पुत्र हेमन्त कुमार ममोडिया ने डीग कोविड सेंटर मरीजों के इलाज के लिए 25 हजार रुपये नकद सहायतार्थ प्रदान किये हैं । इस अवसर पर आरपीएम डाॅ.राजेश शर्मा,ब्लाॅक काॅर्डिनेटर सुरेश गुप्ता,कुम्हेर के सीडीपीओ महेन्द्र अवस्थी,अशुल गुप्ता,एएसपी,सीओ, तहसीलदार एवं बीसीएमओ सहित स्वास्थ्य विभाग  की टीम मौजूद रही

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................