महावीर इंटरनेशनल द्वारा वैश्विक महामारी कोरोना पर वेबिनार किया गया आयोजित

May 4, 2021 - 13:11
 0
महावीर इंटरनेशनल द्वारा वैश्विक महामारी कोरोना पर वेबिनार किया गया आयोजित

भीलवाड़ा (राजस्थान/ बृजेश शर्मा) महावीर इंटरनेशनल के अंतर्राष्ट्रीय सह निदेशक अमित मेहता ने बताया कि "सब की सेवा सब को प्यार" के आदर्श को लेते हुए महावीर इंटरनेशनल पीड़ित मानवता की सेवा हेतु कोविड 19 की इन विषम परिस्तिथियों से बाहर निकलने के लिए एक महत्वपूर्ण चिकित्सकीय वेबिनार का आयोजन किया गया  । महावीर इंटरनेशनल अपैक्स द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में विशेषज्ञ चिकित्सकों डॉक्टर श्रीकांत शर्मा सीनियर कंसलटेंट फिजीशियन एवं डॉक्टर आर के बक्शी एमबीबीएस (डीटीसीडी) प्रायमरी केयर द्वारा क्वॉरेंटाइन के नियम एवं सावधानी तथा उसमें ली जाने वाली दवाइयां एवं हॉस्पिटल में भर्ती होने की प्रक्रिया के साथ इस विषय पर संपूर्ण जानकारी साझा की गई । अंतरराष्ट्रीय क्षेत्रीय सचिव मंजू पोखरना ने बताया कि संस्था के अंतर्राष्ट्रीय अध्यक्ष एस के जैन ने मुख्य अतिथि डॉ श्रीकांत शर्मा एवं डॉक्टर आर के बक्शी का स्वागत कर कोविड-19 में संस्था द्वारा किए गए सेवा कार्यों के बारे में जानकारी साझा करते हुए बताया कि संपूर्ण भारत में स्थापित 310 केंद्रों द्वारा करीब 24 लाख लोग लाभान्वित हुए हैं । साथ ही संस्था के अंतर्राष्ट्रीय महासचिव अनिल जैन ने संस्था द्वारा किए जा रहे आयोजित कार्यक्रम में एन 95 मास्क के दौरान 110 शहरों में 1 लाख से ज्यादा मास्क बांटे जा चुके हैं । 24 × 7 कंसल्टेशन यूनिट, आदि की जानकारी दी । डॉ श्रीकांत शर्मा (वरिष्ठ सलाहकार चिकित्सक)  ने बताया कि मरीज को कब और क्या जांच करानी चाहिए या नहीं करानी है । डॉक्टर आर के बक्शी एमबीबीएस (डीटीडीसी) चिकित्सक ने मरीज की स्थिति एवं अवस्था के अनुसार आंकलन के साथ बहुत बारीकी से समाधान की विस्तृत जानकारी से लाभान्वित किया । इस अवसर पर संस्था के अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष एस के जैन, अंतर्राष्ट्रीय महासचिव अनिल जैन सहित संपूर्ण भारत से संस्था के 310 केंद्रों के करीब 500 वीर, वीरा सदस्यों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई । इसके अलावा कार्यक्रम के अंतिम चरण में वेबीनार में सम्मिलित सदस्यगण एवं परिजनों द्वारा पूछे गए प्रश्नों एवं समस्याओं का उत्तर एवं समाधान दिया गया । कार्यक्रम का सफल संचालन अंतर्राष्ट्रीय निदेशक रश्मि सारस्वत ने किया एवं उपस्थित सदस्यों का आभार अंतर्राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष सुधीर जैन द्वारा किया गया । अंत में राष्ट्रगान के साथ वेबीनार सफलतापूर्वक संपन्न हुआ ।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................