अवैध बजरी खनन व ओवर लोडिंग पर रोक व रोयल्टी चालू करने के लिए सौपा ज्ञापन
भीलवाड़ा जिले के कोटडी क्षेत्र में लीज धारक द्वारा मनमानी तरीक़े से खनन की अवहेलना कर पर्यावरण को नुकसान पहुंचाने को लेकर किसान काँग्रेस जिला उपाध्यक्ष मुनीर लोहार के नेतृत्व में जिला कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौपा।
इस दौरान ज्ञापन में बताया की लीज धारक महेंद्र सिंह राजावत द्वारा गलत तरीके से किये जा रहे खनन से क्षेत्र में पानी का संकट गहरा सकता है तथा लीज धारक द्वारा स्वीकृत लीज केवल कोटडी तहसील में ही सीमित है लेकिन लीज धारक द्वारा अपनी मनमानी व गुण्डागर्दी से पूरे जिले में अवैध रूप से भरे जा रहे वाहनो को अपनी लीज से रवन्ना देकर राज्य सरकार को करोडो रूपयों की चपत लगा रहे हैं इस संदर्भ में माईनिंग विभाग भी कार्यवाही के नाम पर मोन धारण कर रखा है। तथा इनके द्वारा बजरी लीज से मनमाने तरिके से रॉयल्टी शुल्क भी अधिक वसूला जा रहा है जो कि नियमानुसार गलत है जबकि पूर्व में लीज धारक द्वारा करीब 250 रूपये टन की रेट से वाहन चालकों से वसूला जा रहा था लेकिन इसी लीज में पुनः चालु होने पर लीज धारक द्वारा 400 रूपये प्रति टन से गाडी मालिको से लिया जा रहा है जो कि नियमानुसार गलत है रोयल्टी शुल्क पूर्व में ली जा रही रेट से ही लेने की मांग की है, तथा लीज धारक द्वारा वाहनों में ओवर लोडिग बजरी देने से ग्रामीण क्षेत्र में प्रधानमंत्री सडक योजना के तहत बनायी गयी सडके क्षतिग्रस्त हो रही है जगह जगह पर गड्ढे हो रहे है, जिससे ग्रामीणों को आने जाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है
माईनिंग विभाग द्वारा ओवरलोडिंग पर कोई कार्यवाही नहीं की जा रही है। तथा लीज घारक द्वारा पूर्व में ट्रेक्टरों में बजरी का लदान चालु था लेकिन इनकी मनमानी व गुण्डागर्दी से ट्रेक्टरों की बजरी लोडिंग बन्द कर रखी है। जबकि क्षेत्र में करीब 2000 परिवारो का बजरी लदान से गुजारा होता है।
जो असहाय होकर घर पर बेठे है। जबकि ट्रेक्टर मालिक नियमानुसार रोयल्टी शुल्क देने को तैयार है। इस सम्बन्ध में पूर्व में भी तीन माह पूर्व भी ज्ञापन देकर कठोर कार्यवाही की मांग की है, लेकिन ठेकेदार के विरूद्व कोई कार्यवाही नहीं की गयी नही ठेकेदार को पाबन्द किया गया । यदि ठेकेदार के विरूद्ध समय रहते कार्यवाही नहीं की गयी मजबूर होकर उग्र रूप से धरना प्रदर्शन कर आंदोलन किया जाएगा