जीएन अलमदद के तत्वावधान में मिनी सम्मेलन हुआ सम्पन्न

Aug 9, 2021 - 02:44
 0
जीएन अलमदद के तत्वावधान में मिनी सम्मेलन हुआ सम्पन्न

भीलवाड़ा (राजस्थान/ बृजेश शर्मा)  उपनगर पुर में जीएन अलमदद  के तत्वावधान में मिनी सम्मेलन का आयोजन किया गया, इस दौरान मुफ़्ती अशरफ़ जिलानी अज़हरी, क़ाज़ी ए शहर भीलवाड़ा, शहर विधायक विट्ठल शंकर अवस्थी, काँग्रेस जिलाध्यक्ष रामपाल शर्मा, शहर विधायक प्रतिनिधि अनिल डांगी, जिला महासचिव महेश सोनी सहित कई पार्षदों ने शिरकत की, इस दौरान सभी आगुन्तको का कमेटी के सरपरस्त व सभी मेम्बरों द्वारा  दस्तयार बंदी कर इस्तकबाल किया, जीएन अलमदद सोसायटी की ओर से  निकाह सम्मेलन का आयोजन सादगी पूर्वक तरीके से संपन्न हुआ, इसमें 2 जोड़ों ने निकाह पढ़ा। अध्यक्ष रफीक पठान ने बताया कि आयोजन के दौरान कोविड की गाइडलाइन की पालना की गई। सोशल डिस्टेसिंग का पूरा ध्यान रखा गया। आयोजन के दौरान प्रत्येक जोड़े में प्रति पक्ष 20 -20  लोगों को ही कार्यक्रम में शामिल किया गया। प्रति जोड़े के साथ शामिल मेहमानों को गाइड लाइन के तहत भोजन करवाया गया, अनवर हुसैन ,मोहम्मद हुसेन का निकाह काजी शहर ने   पढाया।  दूल्हा दुल्हन को उपहार के रूप में कपड़े, रसोई के 51 बरतन इत्यादि भेंट किए गए।

ये रहे मौजूद:- पार्षद उस्मान पठान,पार्षदअजहर खान,पार्षद वसीम शेख ,पार्षद मुहम्मद सलीम, पार्षद लाभ शंकर चौबे,पार्षद योगेश सोनी,पार्षद पति कालू माली,पार्षद सूरज विश्नोई ,पार्षद मुकेश बैरवा  पुर संघर्ष समिति के महावीर प्रसाद, प्रेम कुमार विश्नोई ,हारून रंगरेज, ताहिर पठान सहित भीलवाड़ा के कई हस्तियो ने शिरकत की इस मिनी सम्मेलन में कमेटी के सरपरस्त अख्तर अली , अलाऊद्दीन पठान, अहमदनुर डायर, अय्यूब पठान, जिकरूदीनन नीलगर, जब्बार अली, इक़बाल बिसायती, बरकत सोरगर, इममुदिन बिसायती व कमेटी के सभी पदाधिकारियों ने सम्मेलन को सफल बनाने में महत्वपूर्ण योगदान निभाया

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................