गृह रक्षा राज्यमंत्री ने जिला अस्पताल को दिए 10 लाख

राज्यमंत्री जाटव वैर विधानसभा क्षेत्र के विकास पुरूष, हलैना, वैर व भुसावर सीएचसी को दे चुके 53 लाख

May 3, 2021 - 13:11
 0
गृह रक्षा राज्यमंत्री ने जिला अस्पताल को दिए 10 लाख

भरतपुर (राजस्थान/ रामचन्द सैनी) गृह रक्षा व नागरिक सुरक्षा राज्यमंत्री एवं वैर विधानसभा क्षेत्र के विधायक भजनलाल जाटव ने कोविड-19 महामारी से उत्पन्न आपातकालीन हालत से निपटने के जिला अस्पताल आरबीएम में चिकित्सा सुविधाओं को सुदृढ तथा विकसित करने के लिए विधायक कोष निधि से 10 लाख रूपए के प्रस्ताव स्वीकृत किए है,इससे पहले 29 अप्रेल को वैर विधानसभा क्षेत्र के राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र हलैना,वैर एवं भुसावर में चिकित्सा सुविधाओं को सुदृढ तथा विकसित और  पीएचसी से क्रमोन्नत हुई सीएचसी छौंकरवाडा कलां व पीएचसी कलसाडा में वार्ड निर्माण और करने के लिए विधायक कोष निधि से 52 लाख 62 हजार रूपए के प्रस्ताव स्वीकृत करा चुके है। जिन्होने साल 2021 में चिकित्सा सुविधाओं को सुदृढ तथा विकसित करने 62 लाख 62 हजार की राशि के प्रस्ताव विधायक कोष निधि से दिए है।

राज्यमंत्री भजनलाल जाटव ने बताया कि भारत सहित अन्य देश के लोग कोविड-19 महामारी से उत्पन्न हुई हालत से पीडित है,जिसमें हमारा राजस्थान भी शामिल है। सरकार भी उक्त महामारी से मानव जीवन सुरक्षा के प्रयास जारी किए हुए है। राज्य मंे भी कोविड-19 संक्रमण से दुनियां के बचाव को प्रोटोकाॅल एवं कोविड वक्सीनेशन जारी है। उसके बाद भी हालत चिन्ताजनक बने हुए है। मानव जीवन को बचाने केलिए भरतपुर के जिला अस्पताल में चिकित्सा सुविधाओं को सुदृढ तथा विकसित करने के लिए मेरे द्वारा वैर विधानसभा क्षेत्र के विधायक कोष निधि से 10 लाख रूपए के प्रस्ताव स्वीकृत किए है,जिनकी कार्यकारी एजेन्सी पीएमओ भरतपुर रहेगी। उक्त प्रस्ताव की स्वीेकृत राशि से जिला अस्पताल आरबीएम में आॅक्सीजन सिलेण्डर एवं आॅक्सीजन कान्सट्रेक्टर सहित अन्य चिकित्सीय उपकरण की खरीद होगी। उन्होने बताया कि वैर विधानसभा क्षेत्र की सीएचसी हलैना में 5 आॅक्सीजन सिलेण्डर क्रय के लिए 80 हजार रूपए एवं 5 आॅक्सीजन कान्सट्रेक्टर क्रय के लिए तीन लाख 5 हजार रूपए तथा 5 पल्स आॅक्सीमीटर एवं 5 नेबुलाइजर उपकरण क्रय को 9-9 लाख रूपए के प्रस्ताव स्वीकृत हुए। सीएचसी भुसावर में 2 आईसीयू बैड विद मैटेªस क्रय को 72 हजार 216 रूपए, 5 आॅक्सीजन सिलेण्डर क्रय के लिए 80 हजार रूपए एवं 5 आॅक्सीजन कान्सट्रेक्टर क्रय के लिए तीन लाख 5 हजार रूपए तथा 5 पल्स आॅक्सीमीटर एवं 5 नेबुलाइजर उपकरण क्रय को 9-9 लाख रूपए के प्रस्ताव स्वीकृत हुए। सीएचसी वैर में 5 आईसीयू बैड विद मैटेªस क्रय को एक लाख 80 हजार 540 रूपए, 5 आॅक्सीजन सिलेण्डर क्रय के लिए 80 हजार रूपए एवं 5 आॅक्सीजन कान्सट्रेक्टर क्रय के लिए तीन लाख 5 हजार रूपए तथा 5 पल्स आॅक्सीमीटर एवं 5 नेबुलाइजर उपकरण क्रय को 9-9 लाख रूपए प्रस्ताव स्वीकृत हुए। ब्लाॅक भुसावर की छौकरवाडा कलां पीएचसी से सीएचसी में क्रमोन्नत हुई गांव छौकरवाडा कलां सीएचसी में वार्ड निर्माण कार्य को 7 लाख एवं पीएचसी कलसाडा में वार्ड निर्माण कार्य को 6 लाख रूपए के प्रस्ताव स्वीकृत हो चुके है। उन्होने बताया कि ब्लाॅक स्तर पर 7 अप्रेल 2020 को एक एम्बूलेंस क्रय करने के लिए विधायक कोष निधि से 6 लाख 15 हजार राशि स्वीकृत थी,जिसको राशि को निरस्त कर अब द ुबारा से विधायक कोष निधि से मुख्य ब्लाॅक चिकित्सा व स्वास्थ्य अधिकारी वैर स्तर पर आधुनिकतम तकनीकी पर आधारित मय आॅक्सीजन एम्बूलेंस क्रय के लिए 25 लाख रूपए का प्रस्ताव स्वीकृत किया गया है। 

-:::: ये बोले राज्यमंत्री जाटव है विकास पुरूष ::::-

गृह रक्षा व नागरिक सुरक्षा एवं कृषि राज्यमंत्री तथा क्षेत्रिय विधायक भजनलाल जाटव के द्वारा पहली बार विपक्ष सरकार में विधायक बने साल 2014 से 2018 तथा दूसरी विधायक व राज्यमंत्री बनने के बाद आज तक चिकित्सा, शिक्षा ,पेयजल, सडक, बिजली, कृषि,उ च्च शिक्षा आदि क्षेत्र में उल्लेखनीय विकास कराए,जिनको लेकर तोताराम प्रधान, अंकुश गुप्ता, ऋृषि वदनपुरा ,हलैना के योगेश जिन्दल व विनोद कुमार, हतीजर के गिर्राजसिंह, ललिता मूडिया के लोकेन्द्रसिंह,पथैना के बृजेश कुमार,नगर पालिका भुसावर के चेयरमेन सुनीता प्रकाश जाटव, वैर के पालिका चेयरमेन विष्णु कुमार महावर, सरसैना के पूर्व सरपचं श्रीकान्त शर्मा, भौसींगा के भगवानसिंह ठेकेदार आदि ने राज्यमंत्री भजनलाल जाटव को वैर विधानसभा क्षेत्र का विकास पुरूष बताया और सभी ने कहा कि देश की आजादी से बाद उक्त क्षेत्र में रहे विधायकों से कई गुना विकास कराया। क्षेत्र को कृषि काॅलेज, ट्रोमा सेन्टर, कृषि उपज मण्डी,रीको औद्योगिक की स्थानपा ,एसीजेएम, मुन्सिफ कोर्ट, सरकारी काॅलेज आदि काम स्वीकृत हुए और हलैना व छौंकरवाडा कलां में सीएचसी, झालाटाला में पीएचसी खुली, हन्तरा से वल्लभगढ वाया वैर-धरसौनी,वैर से नदबई वाया हलैना आदि सडके बनी।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................