विधायक ने बर्डोद सीएचसी में अल्ट्रासाउंड मशीन सहित अन्य आवश्यक सामान देने की घोषणा

Jun 6, 2021 - 21:35
 0
विधायक ने बर्डोद सीएचसी में अल्ट्रासाउंड मशीन  सहित अन्य आवश्यक सामान देने की घोषणा

बर्डोद (अलवर,राजस्थान) बर्डोद कस्बे के सेठ रूडमल रघुनाथ दास महावर राजकीय रैफरल चिकित्सालय बर्डोद में दोपहर को बहरोड़ विधायक बलजीत यादव ने दौरा कर  चिकित्सालय प्रशासन ए़ंव जनप्रतिनिधियो से चिकित्सालय में सुविधाओं में विस्तार करने पर चर्चा की। मौके पर मौजूद ग्रामीण लोगों ए़ंव जनप्रतिनिधियो ने चिकित्साल्य का दो दर्जन से अधिक छोटे गांवों का जुड़ाव होने,और चिकित्सालय में बढ़ते प्रसव कार्य के चलते गर्भवती महिलाओं, ए़ंव अन्य लोगों की सुविधाओ के लिए अल्ट्रासाउंड मशीन लगाने,ए़ंव रिक्त पड़े विशेषज्ञ चिकित्सकों के पदों को जल्द ही भरने की मांग की। मौके पर विधायक बलजीत यादव ने जल्द ही चिकित्सालय में अल्ट्रासाउंड मशीन सहित अन्य आवश्यक सामान जल्द ही उपलब्ध कराने की घोषणा की। साथ ही पूर्व में किए गए औचक निरीक्षण के दौरान की गई घोषणाओं के तहत बाइपेप मशीन, आक्सीकांटेटर मशीन, वेंटीलेटर सहित अन्य सामान चिकित्सालय प्रभारी डा सुरेन्द्र आर्य को सौंपा।

उन्होंने कहा कि बर्डोद चिकित्सालय की हमेशा ही उपेक्षा रही है। लेकिन अब हम इसकी सुविधाओं में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। इसको क्षेत्र का अच्छा हास्पीटल बनाएंगे। मौके पर बर्डोद सरपंच पूजा निंभोरिया ने भी तीन कुलर चिकित्सालय को भेंट किए। वहीं विधायक बलजीत यादव ने मौके पर मौजूद चिकित्सालय प्रशासन की एक बैठक लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस दौरान बर्डोद चिकित्सालय प्रभारी डा सुरेन्द्र आर्य, डा सपना गोदारा, डा मिनाक्षी यादव, डा अनुदित यादव, ग्राम पंचायत बर्डोद सरपंच पूजा निंभोरिया,  सरपंच प्रतिनिधि छोटेलाल बर्डोदिया, पूर्व सरपंच सुनील भारद्वाज,  उपसरपंच गिर्राज सैनी, गिरधारी पहलवान, पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष कृष्ण ओला, राजकुमार चौहान, महिपाल सिंह, ओमप्रकाश चौहान, योगेश ओला, सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

  • रिपोर्ट- मनीष सोनी 

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................