विधायक अवस्थी ने वार्ड 29 में काशीपुरी डिस्पेंसरी हेतु 10 लाख रुपए किये स्वीकृत

भीलवाडा / बृजेश शर्मा
नगर परिषद वार्ड 29 की पार्षदा लक्ष्मी मुकेश सेन द्वारा काशीपुरी नगरीय डिस्पेंसरी विस्तार हेतु पत्र विधायक विठ्ठल शंकर अवस्थी को पत्र सौपा,
जिस पर विधायक अवस्थी ने त्वरित कार्यवाही करते हुए अपने विधायक कोष से 10 लाख रुपए स्वीकृत किये इस कार्य मे भाजपा जिला प्रवक्ता कैलाश सोनी की अनुकरणीय पहल रही
इस दौरान गौतम कोठारी उपस्थित थे
सभी वार्ड 29 के वासी इस उत्कृष्ट कार्य के लिए पार्षद लक्ष्मी मुकेश सेन का हार्दिक आभार व्यक्त करते हैं भविष्य में भी इसी प्रकार वार्ड का विकास करने में परिषद व सरकारी योजनाओं में वार्ड के विकास व आमजन के सहयोग के लिए अपनी भागीदारीता निभाती रहे।






