विधायक दीपचंद खैरिया ने विभिन्न सड़कों का किया शिलान्यास

कोटकासिम (अलवर,राजस्थान) विधायक दीपचन्द खैरिया ने रविवार को क्षेत्र के गांवों का दौरा कर ग्रामीणों की समस्याएं सुनी और गांवों में विभिन्न सड़को का शिलान्यास किया। विधायक खैरिया के निजी मीडिया प्रभारी सुनील कान्त गोल्डी ने बताया कि रविवार को को विधायक दीपचन्द खैरिया ने हरसोली-मुंडावर सड़क से संतदास मंदिर की ओर 7 सौ मीटर लागत 23 लाख, माजरा से मूनपुर 1 किलोमीटर लागत 33 लाख, पुर-खानपुर सड़क से बाबा मंगलदास मंदिर केरवा डेढ़ किलोमीटर लागत 49 लाख 50 हजार,किशनगढ़बास-कोटकासिम सड़क से मेवली वाया बेगमपुर डेढ़ किलोमीटर लागत 49 लाख 50 हजार रुपए की सम्पर्क सड़को का शिलान्यास किया। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रमो में ग्रामीणों की ओर से विधायक खैरिया सहित अतिथियों का सम्मान किया गया। इस मोके पर विधायक ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार सबको साथ लेकर चल रही है कोई भेदभाव नही किया जा रहा है। इन सभी बन रही नई सड़को से आमजन को आनेजाने में काफी सुगमता होगी। पिछले दो वर्षों से कोरोना महामारी के चलते विधायको के बजट में कटौती की गई थी लेकिन अब बजट के वापिस आने की घोषणा हुई है तो जनता के विकास कार्य किये जाएंगे। क्षेत्र के विकास में कोई कमी नहीं रखी जाएगी। इस मौके पर सार्वजनिक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता केसी गुप्ता, कनिष्ठ अभियंता मुस्ताक खान, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कृष्ण चौधरी, निक्की प्रजापत, कोटकासिम सरपँच संघ अध्यक्ष कुलदीप ग्वाला, सरपँच संजीव कुमार, सरपँच जेकम खान, शेरसिंह चौधरी, सरपँच फूलसिंह चौधरी, सरपँच अब्बास खान, सरपंच ओमेश चौधरी, अभय सैनिज़ भोलूराम मास्टर, डॉ विनोद कुमारी, रणसिंह नेहरा, अनिल रोहिल्ला, जगदीश लंबरदार, सरजीत चौधरी, सरपंच श्योनारायण झाड़का, सरपँच सूरजभान, ठेकेदार इंद्रजीत ढिल्लो, जीतराम लंबरदार, विक्रम यादव सूबेसिंह चौधरी, राजेन्द्र यादव, सरपँच हरिकरन, सरपँच राजपाल जाट, सरपँच पिंकी चौधरी, सरपँच ओमप्रकाश, पूर्व सरपँच कप्तान सिंह, पूर्व सरपँच अशोक कुमार, पूर्व सरपँच धनसिंह, भूपेश लहकरा प्रदेश सचिव कांग्रेस कमेटी खेल प्रकोष्ठ, नम्बरदार तेजराम, सूरज चौधरी, प्रकाश चंद, नत्थे सिंह, लीलाराम, हुकमसिंह, विक्रम सिंह सहित काफी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।






