नही लग रहा चोरी की वारदातों का सुराग, लोग परेशान पुलिस चिंतित

Sep 14, 2021 - 20:19
 0
नही लग रहा चोरी की वारदातों का सुराग, लोग परेशान  पुलिस चिंतित
नही लग रहा चोरी की वारदातों का सुराग, लोग परेशान  पुलिस चिंतित

बयाना (भरतपुर,राजस्थान/ राजीव झालानी) बयाना कस्बा सहित ग्रामीण क्षेत्रों में हो रही चोरी की वारदातों को लेकर जहां आमजन व व्यवसाई वर्ग परेशान है। वहीं पुलिस भी चिंतित है। इन वारदातों का अभी तक कोई सुराग नही लगने और चोर गिरोह का खुलासा नही होने से उनके हौंसले बुलंद है और वह आए दिन ऐसी वारदातों को अंजाम दे रहे है। इन अज्ञात चोर गिरोहों ने पिछले तीन दिनों में कस्बा सहित ग्रामीण क्षेत्रों में एक दर्जन से अधिक स्थानों पर चोरी की वारदातों को अंजाम देकर खलबली मचा दी है। कोतवाली प्रभारी के अनुसार चोरी की वारदातों व अपराधीयों पर अंकुश कसने के लिए गश्त  बढाई गई है और अज्ञात चोरों का सुराग लगाने के लिए पुलिस टीम भी गठित की गई है। अज्ञात चोरों ने गांव खोहरा में शनिवार व रविवार की मध्य रात्रि को चार स्थानों पर अपनी करतूत को अंजाम देते हुए 4 जनों के घरों के ताले चटकाकर लाखों का माल व नगदी पार कर दी। इन पीडितों में से गांव खोहरा निवासी साहबसिंह धाकड की ओर से पुलिस कोतवाली में अज्ञात चोरों के विरूद्ध मामला दर्ज कराते हुए बताया गया है कि अज्ञात चोर उसके घर में रखे सोने चांदी के जेवरात व नगदी सहित अन्य कीमती सामान को ताले तोडकर चुरा ले गए। जिनकी कीमत 8 से 9 लाख रूप्ए बताई है। इसके अलावा चोरो ने गांव में तीन अन्य स्थानों पर भी चोरी की वारदातों को अंजाम दिया है। इसी प्रकार इसी रात्रि को ही कस्बे के शिवगंज अनाज मंडी क्षेत्र में अज्ञात चोर गिरोहो ने 9 अलग अलग व्यवसायिक प्रतिष्ठानों पर अपने हाथ आजमाते हुए चोरी की वारदातों को अंजाम देने का प्रयास किया किन्तु वह कहीं भी सफल नही हो सके।9 स्थानों में से एक व्यवसायिक प्रतिष्ठान के वह ताले कुंदी नही तोड सके थे। जबकि अन्य स्थानों के ताले कुंदी तोडने में सफल रहे व पांच व्यवसायिक प्रतिष्ठानों की शटरों को उपर उठाने में भी सफल रहे। किन्तु यह शटरे ज्यादा उंची नही उठ पाने के कारण चोरी की वारदातों को अंजाम देने में चोर विफल रहे। चोरों की यह करतूत दो जगह सीसीटीवी कैमरों में भी कैद हुई है। जिन्हें पुलिस खंगालने में लगी हुई हैै। सीसीटीवी कैमरों में नजर आ रहे दो अलग अलग चोर 25 से 30 आयु वर्ग के दिख रहे है। जबकि एक व्यवसाई ने बताया कि रात्रि को उसे चोरों की करतूत का एहसास होने पर जाग कर उसका पीछा करने का प्रयास किया तो उसने कच्छा बनियान पहने एक जने को भागते देखा था। इससे एक दिन पूर्व कस्बे की बामडा कॉलोनी स्थित एक हॉस्टल में भी अज्ञात चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम देते हुए वहां रह रहे विधार्थीयों के मोबाइल फोन व नगदी आदि पार कर दी थी। यह वारदात भी सीसीटीवी कैमरों में कैद हुई है। किन्तु अभी तक कोई सुराग या पहचान नही हो सकी है।
 

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................